Jio Mami Film Festival 2023:न ओपनिंग का पता, न क्लोजिंग फिल्म तय, हो गया मुंबई के सबसे बड़े सिनेमेला का एलान – Jio Mami Film Festival Mumbai Film Festival Press Conference 250 Films To Be Screened From 70 Languages
जियो मामी फिल्म फेस्टिवल यानी कि मुंबई फिल्म फेस्टिवल की तारीखें तय हो गई हैं। यह आयोजन इस साल 27 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक होगा। 10 दिन चलने वाले इस फिल्म समारोह में 70 भाषाओं की 250 फिल्में और शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। इन फिल्मों की स्क्रीनिंग मुंबई में आठ स्थानों पर होगी। लेकिन, इस फेस्टिवल के उद्घाटन या समापन समारोह में कौन सी फिल्में दिखाई जाएंगी, इसका फैसला होना अभी बाकी है।
जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2023 की कलात्मक निदेशक दीप्ति डी कुन्हा ने कहा, ‘हमें बहुत गर्व है कि हम एक ऐसे फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहे हैं, जो अपने दृष्टिकोण का विस्तार करने के पहले वर्ष के भीतर ही अपने दक्षिण एशिया खंड में इस तरह के विविध क्यूरेशन को हासिल करने में कामयाब रहे हैं। यह प्रतिबद्धता फिल्म स्क्रीनिंग से भी आगे तक फैली हुई है, जिसका लक्ष्य मुंबई में विश्व सिनेमा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और सिनेमा का आदान-प्रदान, सहयोग और व्यावसायिक अवसरों को सुविधाजनक बनाना है।’
मुंबई में आयोजित होने जा रहे जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में 70 देशों की 250 फिल्मों और शॉर्ट्स फिल्मों को 13 कैटेगरी में दिखाया जाएगा। इन श्रेणियों में साउथ एशिया प्रतियोगिता, फोकस साउथ एशिया, आयकॉन्स साउथ एशिया, गाला प्रीमियर साउथ एशिया, मराठी टाकीज, डायमेंशन मुंबई, वर्ल्ड सिनेमा, आफ्टर डार्क, लार्ज शार्ट फिल्म्स, रिस्टोर्ड क्लासिक्स, मामी ट्रिब्यूट, रेट्रोस्पेक्टिव और रिकैप शामिल है।
साउथ एशिया प्रतियोगिता में विभिन्न भाषाओं की 14 सफल समकालीन दक्षिण एशियाई फिल्मों को शामिल किया गया है। सुमंत भट की ‘मिथ्या’, लीसा गाजी की ‘बारिर नाम शाहाना’ (ए हाउस नेम्ड शाहाना), फिदेल देवकोटा की ‘द रेड सूटकेस’ आदि फिल्में शामिल हैं। फोकस दक्षिण एशिया गैर प्रतिस्पर्धा में दक्षिण एशिया की 46 फिल्में शामिल हैं, जिसमे वरुण ग्रोवर की ‘ऑल इंडिया रैंक’, विनोद रावत की ‘पुश्तैनी’, करण तेजपाल की ‘स्टोलन’, मिलिन धमाडे की ‘माई’ आदि फिल्में शामिल हैं।
आइकॉन्स साउथ एशिया की कैटेगरी में दक्षिण एशियाई प्रतिभाओं की प्रतिष्ठित फिल्में शामिल हैं। आनंद पटवर्धन की ‘वसुधैव कुटुंबकम’, विक्रमादित्य मोटवानी की ‘इंडिआज इमरजेंसी’, प्रसन्ना विथानगे की ‘पैराडाइज’, मोस्टोफा सरवर फारूकी की ‘समथिंग लाइक एन ऑटोबायोग्राफी’ जैसी फिल्में शामिल की गई हैं। गाला प्रीमियर साउथ एशिया कैटेगरी में अनुराग कश्यप की ‘कैनेडी’, ताहिरा कश्यप की ‘शर्माजी की बेटी’, और रजत कपूर की ‘एवरीबडी लव्स सोहराब हांडा’ शामिल हैं।