Sports

Asian Games:स्क्वैश में अनहत-अभय को कांस्य, सौरव दूसरे स्वर्ण की दहलीज पर, दीपिका-हरिंदर भी फाइनल में – Asian Games Squash: Anhat Singh Abhay Singh Get Bronze, Saurav Ghoshal In Final, Dipika-harinder Also In Final

Asian Games Squash: Anhat Singh Abhay Singh get bronze, Saurav Ghoshal in final, Dipika-Harinder also in final

स्क्वैश में भारत का जलवा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत के सौरव घोषाल ने पुरुष एकल स्क्वाश फाइनल में हॉन्गकॉन्ग के हेनरी लियुंग को हराकर एशियाई खेलों में दूसरा स्वर्ण जीतने की ओर कदम रख दिया। पुरूषों की टीम की जीत में योगदान देने के बाद दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने 52वीं रैंकिंग वाले हेनरी को 11-2, 11-2, 11-6 से हराया।

दीपिका पल्लीकल और हरिंदरपाल संधू भी फाइनल में पहुंच गए हैं। इससे पहले दीपिका और हरिंदरपाल की जोड़ी ने हांगकांग के ली का यि और वोंग चि को 7-11, 11-7, 11-9 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। 

Squash at Asian Games: Dipika-Harinder storm into final; Abhay-Anahat lose  - Rediff.com

अनहत सिंह और अभय सिंह की दूसरी भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को हालांकि सेमीफाइनल में आइफा बिंटी अजमान और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमाल की मलयेशिया की जोड़ी के खिलाफ 1-2 (11-8, 2-11, 9-11 ) से शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

Asian Games: Anahat Singh and Abhay Singh pair takes bronze

सौरव गुरुवार को पुरुष एकल का फाइनल खेलेंगे। उनका सामना मलयेशिया के योव एनजी इयेन से होगा। वहीं, दीपिका और हरिंदर की जोड़ी भी मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में गुरुवार को उतरेगी। उनका सामना अजमान और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमाल की मलयेशियाई जोड़ी से होगा। इस जोड़ी ने ही अनहत और अभय को हराया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button