Entertainment

Shehnaaz Gill:सलमान खान के ‘मूव ऑन’ कमेंट पर शहनाज ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- सलमान सर हमेशा… – Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Actress Shehnaaz Gill Opens Up On Salman Khan Move On Comment

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Actress Shehnaaz Gill opens up on Salman Khan move on comment

शहनाज गिल
– फोटो : सोशल मीडिया

शहनाज गिल इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस में शुमार हैं। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ शहनाज गिल अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। बता दें कि बिग बॉस के दौरान शहनाज गिल की नजदीकी दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से बढ़ी थीं। दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद थी। सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज बुरी तरह टूट गई हैं। करियर के मामले में भले ही शहनाज आगे बढ़ रही हैं, मगर पर्सनल फ्रंट पर वह अभी तक सिद्धार्थ की यादों से नहीं उबर पाई हैं। बीते दिनों ‘किसी का भाई किसी की जान’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान ने उन्हें मूव ऑन करने की सलाह दी थी। इस मामले में अब शहनाज ने चुप्पी तोड़ी है।

बोलीं- हार्ड वर्क करूंगी

हाल ही में एक बातचीत के दौरान शहनाज गिल से सलमान खान के मूव ऑन कमेंट के बारे में पूछा गया। इस पर वह बोलीं, ‘सलमान सर हमेशा कहते हैं कि तुम्हारे अंदर बहुत क्षमता हैं। तुम्हें कभी ठहरना नहीं चाहिए और दुखी नहीं होना चाहिए। बस काम पर ध्यान दो और तुम अपने करियर में बहुत आगे जाओगी।’ शहनाज ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा हार्ड वर्क करती रहूंगी।’

Shivaji Satam: सीआईडी के एसीपी प्रद्युमन बन इंडस्ट्री में छाए शिवाजी, अभिनेता के नाम दर्ज है यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

शहनाज ने जताई थी सहमति?

बता दें कि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शहनाज से सलमान के साथ डेब्यू करने के सपने के बारे में पूछा गया था। इस पर शहनाज कुछ बोलना शुरू करतीं उससे पहले सलमान खान ने कह दिया, ‘मैं तो कह रहा हूं, मूव ऑन कर जाओ…मूव ऑन!’ इसके बाद शहनाज गिल ने एक्टर की बात से सहमति जताई और कहा, ‘हो गई।’

Haathi Mere Saathi: ‘हाथी मेरे साथी’ का अब होगा भोजपुरी अवतार, केरल के जंगलों में शूटिंग की तैयारियां शुरू

शुरू हुई शहनाज की बॉलीवुड पारी

हालांकि, शहनाज को दी गई सलमान खान की सलाह पर फैंस काफी कंफ्यूज हो गए थे। कुछ को लगा कि वह शहनाज को प्रोफेशनल लाइफ में मूव ऑन करने की सलाह दे रहे हैं तो वहीं कुछ ने कयास लगाए कि सलमान खान ने शहनाज को सिद्धार्थ शुक्ला की यादों से उबरने की सलाह दी है। बात करें किसी का भाई किसी की जान की तो यह आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म से शहनाज ने अपनी बॉलीवुड पारी शुरू की है।

Nick Jonas: निक ने किया रैपर किंग के साथ कोलैबोरेशन,‘मान मेरी जान’ गाने के रीमिक्स ने यूट्यूब पर मचाया तहलका

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button