Amitabh Bachchan:अमिताभ बच्चन ने साझा किया मजेदार पोस्ट, युवा पीढ़ी के फैशन सेंस पर कही यह बात – Amitabh Bachchan Shared Post On Instagram He Humorously Takes Jibe At Crazy Fashion Sense Of Todays Generation
अमिताभ बच्चन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बिग बी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। वह इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को होस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। अपने इस पोस्ट में उन्होंने युवा पीढ़ी के फैशन सेंस के बारे में बताया है। उन्होंने फोटो के साथ जो मजेदार कैप्शन लिखा है, वह लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
बिग बी ने साझा किया यह पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरों का कोलाज शेयर किया है। इन फोटोज में वह अपने घर जलसा के बाहर अपने प्रशंसकों से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बी की फोटो से ज्यादा तो उनके लिखे गए इस कैप्शन की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। बता दें कि हर रविवार को अमिताभ बच्चन अपने घर जलसा के बाहर अपने प्रशंसकों से मुलाकात करते हैं। इस रविवार जब वह अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए जलसा के बाहर आए तो उन्हें एक नए अंदाज में देखा गया।
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को मिली Y+ सिक्योरिटी, खतरे की आशंका को देखते हुए बढ़ाई गई सुरक्षा
अमिताभ ने लिखा मजेदार कैप्शन
बिग बी ने तस्वीर साझा करते हुए जो कैप्शन लिखा उसे पढ़कर कोई भी हंस देगा। उन्होंने लिखा, ‘तस्वीर देख कर किसी ने कहा कि , भाईसाहब , आपका नाड़ा लटक रहा है। हमने कहा, भाईसाहेब, नाड़ा नहीं, ये आजकल की पीढ़ी का फैशन लटक रहा है।’ अभिनेता के इस मजेदार कैप्शन की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।’
View this post on Instagram
बिग बी को एक्स पर 41 वर्ष पूरे
बता दें कि पिछले महीने अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर 41 वर्ष पूरे किए हैं, जिसका जश्न मनाने के लिए उन्होंने एक वीडियो साझा किया था। उन्होंने जलसा के बाहर प्रशंसकों से मिलने का वीडियो साझा करते हुए लिखा था, “इस रविवार.. 41 साल! हर रविवार! इस कृतज्ञता और प्यार के लिए कभी भी पर्याप्त भावनाएं या शब्द नहीं हो सकते।”
T 4786 – आ गये ।। हर इतवार ।। हमारे द्वार ।। आभार pic.twitter.com/XCcE01ESLa
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 1, 2023
फुकरे 3 से आगे निकली मिशन रानीगंज, जानें जवान का हाल