Entertainment
Bhagavanth Kesari:’भगवंत केसरी’ का ट्रेलर रिलीज, अर्जुल रामपाल के साथ एक्शन अवतार में नजर आए नंदमुरी बालकृष्ण – Bhagavanth Kesari Trailer Nandamuri Balakrishna Arjun Rampal Sreeleela Kajal Aggarwal Film Release 19 October
भगवंत केसरी
– फोटो : Social media
विस्तार
साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भगवंत केसरी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अभिनेता के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से दर्शकों को बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार था। अब दर्शकों के इंतजार पर विराम लग चुका है, क्योंकि एक्शन से भरपूर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।