Entertainment

Palak Tiwari:मां श्वेता की वजह से अभिनेत्री बनीं पलक तिवारी? अभिनेत्री ने खुद उठाया इस राज से पर्दा – Palak Tiwari Actress Opens About The Reason Why Mother Shweta Tiwari Is Not Reason For Her Being Actor

Palak Tiwari actress opens about the reason why mother shweta tiwari is not reason for her being actor

श्वेता तिवारी-पलक तिवारी
– फोटो : social media

विस्तार


अपने लुक्स और कातिलाना फिगर से सबको दीवाना बनाने वाली पलक तिवारी बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। उनकी दिलकश अदाएं लोगों के दिलों-दिमाग में छाई रहती हैं। अभिनेत्री अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं। इतना ही नहीं हाल ही में पलक तिवारी ने अपनी मां श्वेता तिवारी के पद्चिन्हों पर चलकर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और अभिनेत्री बन गईं। सभी को लगता है कि उनकी मां एक्ट्रेस थीं इसलिए उन्होंने ही पलक को इसे करियर बनाने की सलाह दी होगी, लेकिन यह गलत है। हाल ही में पलक ने खुलासा किया कि उनके अभिनेत्री बनने के पीछे उनकी मां नहीं हैं।

शाकाहारी हैं पलक तिवारी

पलक तिवारी को हाल ही में पेटा के एक कार्यक्रम में स्पॉट किया गया था और यहीं पर उन्होंने साझा किया कि कैसे वह हमेशा शाकाहारी रहना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘बचपन से ही मुझे मांसाहारी खाना अजीब लगता था। मेरी नानी शाकाहारी हैं, लेकिन मेरी मां शाकाहारी नहीं हैं। उस समय, शाकाहारी भोजन खाने के फायदों के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं होती थी। लेकिन आज, मेरी मां पूरी बात को अच्छी तरह समझ रही हैं।’

अभिनेत्री बनने के पीछे श्वेता तिवारी नहीं थीं कारण

इसी इंटरव्यू में पलक तिवारी ने बताया कि अभिनय को करियर बनाने के उनकी मां कारण नहीं थीं। पलक बोलीं, ‘मेरी मां हमेशा से जानती थीं कि मैं एक अभिनेत्री बनना चाहती हूं। वह एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं, लेकिन यह कारण नहीं था कि मैं शोबिज में आना चाहती थी। मुझे हमेशा लगता था कि यह मुझमें है और जब मैं छोटी थी तो मैंने इस पेशे में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी।’

Gal Gadot: इस्राइल-फिलिस्तीन युद्ध से बेहद आहत हैं गैल गैडोट, पोस्ट साझा कर इस्राइलियों को बंधाया ढांढस

अगर कुछ और बनती तो भी खुश होतीं श्वेता तिवारी

पलक तिवारी ने आगे बताया कि, ‘मां ने कभी भी मुझे किसी भी तरह प्रभावित नहीं किया। दरअसल, अगर मैंने क्रिकेटर, शेफ या फैशन डिजाइनर बनने का फैसला किया होता तो भी वह खुश होती। उन्होंने हमेशा मेरी पसंद को सपोर्ट किया है और मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे वह चुनने दिया जो मैं करना चाहती थी।’ अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की बात करें तो पलक को आखिरी बार सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल समेत कई कलाकारों के साथ फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा गया था। हालांकि, यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही थी।

Naga Chaitanya Samantha: नागा चैतन्य ने साझा की सामंथा से जुड़ी खास तस्वीर, फैंस के बीच पैचअप की अटकलें तेज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button