Entertainment
Tejas:कंगना रणौत के कायल हुए फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज, तेजस के ट्रेलर में एक्ट्रेस के अवतार की जमकर की तारीफ – Tejas Trailer Aanand L Rai Anupam Kher Praised Kangana Ranaut For Her Film Read Details
तेजस
– फोटो : social media
एयरफोर्स डे पर कंगना रनौत स्टारर ‘तेजस’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया। फिल्म में कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल का किरदार निभा रही हैं। इसे देखने के बाद लोगों के मन में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई हैं। कंगना के संवाद से लेकर उनके लुक की जमकर प्रशंसा हो रही है। कई लोग तो फिल्म की रिलीज से पहले ही उम्मीद जता रहे हैं कि इसके लिए अभिनेत्री को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा सकता है।