Sports
Asian Games:बैडमिंटन में चिराग-सात्विक ने रचा इतिहास, भारत ने 61 साल में पहली बार पुरुष युगल में जीता स्वर्ण – Asian Games: Chirag Shetty, Satwiksairaj Rankireddy Wins Gold Medal In Badminton Mens Doubles, Creates History
चिराग और सात्विक ने स्वर्ण पदक जीता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हांगझोऊ एशियाई खेलों के बैडमिंटन के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत के चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है। भारतीय जोड़ी ने फाइनल में दक्षिण कोरियाई जोड़ी को 2-0 से हराकर सोना हासिल किया। इन दोनों ने इस स्पर्धा में भारत को पहली बार स्वर्ण पदक दिलाया है।