हिंदी सिनेमा के जाने माने निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की सात साल के बाद अभिनेता के तौर पर कैमरे के सामने वापसी हो रही है। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘काला पानी’ में वह एक अहम किरदार निभा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने माना कि फिल्ममेकिंग मे सबसे कठिन चीज अभिनय ही है। आशुतोष सात साल पहले अभिनेता के तौर पर मराठी फिल्म ‘वेंटीलेटर’ में नजर आए थे जिसका निर्माण अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मां मधु चोपड़ा के साथ किया था।
Kapil Sharma: ‘महादेव बेटिंग एप’ मामले में कैसे फंसे कपिल शर्मा, ईडी के समन पर कॉमेडियन ने दिया यह जवाब
मुंबई के नेटफ्लिक्स स्टूडियो में वेब सीरीज ‘काला पानी’ के ट्रेलर लांच के दौरान आशुतोष गोवारिकर ने इस सीरीज में काम करने की वजह भी बताई। आशुतोष गोवारिकर ने कहा, ‘इस सीरीज में काम करने की सबसे बड़ी वजह इसे बनाने वाले समीर सक्सेना, अमित घोलनी और विश्वपति सरकार हैं। इसकी पहले की उनकी सीरीज मैंने देखी हैं। जब ये तीनों इस सीरीज का ऑफर लेकर आए तो सीरीज की कहानी मुझे बहुत दिलचस्प लगी।’
वेब सीरीज ‘काला पानी’ में अपने काम करने के अनुभव को लेकर आशुतोष गोवारिकर ने कहा, ‘काला पानी’ की अपनी एक दुनिया है और मैं इस तरह की एक दिलचस्प कहानी का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित रहा। समीर, अमित और विश्वपति ने एक अच्छी सीरीज बनाई है। यह एक ऐसी शैली की सीरीज है जो हमारे दर्शकों के देखने के अनुभव में नई जान फूंक देगी। मुझे उम्मीद है कि दर्शक उतने ही उत्सुक होंगे जितना मैं हूं।’