अनुभव सिन्हा अपनी फिल्म ‘भीड़’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते शुक्रवार 24 मार्च को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई धीमी पड़ गई थी। हालांकि, फिल्म की कहानी और कलाकारों की अदाकारी को दर्शकों का प्यार मिल रहा है, लेकिन कमाई के मामले में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। अब हाल ही में, अनुभव ने तमाम पुरानी फिल्में निकाल कर उनके सीक्वल बनाने पर अपनी राय रखी है।
हाल ही में, एक इंटरव्यू में अनुभव से पूछा गया कि क्या आपके फिल्में बनाने का आपका सिलसिला जारी रहेगा? इसपर निर्देशक ने जवाब दिया, ‘क्या पता! इंसान बदलता रहता है और उसका कोई भरोसा नहीं होता। फिलहाल, मैं कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं। इस बार काफी समय बाद ऐसा हुआ है कि मैं थोड़ा आराम लेना चाहता हूं, लेकिन क्या पता तीन महीने बाद आपको फिर पता चले कि मैं किसी फिल्म की शूटिंग कर रहा हूं। लेकिन अभी फिलहाल मेरे दिमाग में कुछ नहीं है।’
Shehnaaz Gill: सलमान खान के ‘मूव ऑन’ कमेंट पर शहनाज ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- सलमान सर हमेशा…
आगे अनुभव से पूछा गया कि जब बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ आई तो दर्शकों ने आपकी फिल्म ‘रा.वन’ को काफी याद किया? इस फिल्म को आज भी काफी अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं। इसपर आप क्या कहेंगे? इस सवाल के जवाब ने निर्देशक ने कहा, ‘कभी-कभी होता है ना जब आपकी गर्लफ्रेंड चली जाती है, तो आपको लगता है कि यार वह बड़ी अच्छी थी। कुछ वैसा ही अहसास दर्शकों को ‘रा.वन’ को लेकर अक्सर होता रहता है। हो सकता है कि उस वक्त लोगों में मुझसे या शाहरुख या किसी और से कोई नाराजगी रही हो कि उस समय उन्होंने रा.वन को उतना प्यार नहीं दिया, जितना आज दे रहे हैं।’
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Review: ‘बच्चन पांडे’ का दर्जा ऊंचा करती सलमान की फिल्म, सामजी के टैलेंट को नमस्कार
इंटरव्यू के दौरान अनुभव से यह भी पूछा गया कि ‘रा.वन’ की सफलता देखकर आप कहीं इसके सीक्वल बनाने की तो नहीं सोच रहे हैं क्योंकि फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके जवाब में निर्देशक ने कहा, ‘एक बार जाकर वह पुरानी वाली गर्लफ्रेंड तो वापस नहीं आती, जो चली गई तो वह चली ही जाती है। अब दूसरी गर्लफ्रेंड उतनी अच्छी मिल जाए, तब भी आप पिछली वाली का सम्मान करते रहेंगे। तो कोई गर्लफ्रेंड मिल जाए, ऐसी कोई कहानी आ जाए, जिसमें ऐसी कोई बात हो कि मैं भी उत्साहित हूं और शाहरुख भी।’
Nick Jonas: निक ने किया रैपर किंग के साथ कोलैबोरेशन,‘मान मेरी जान’ गाने के रीमिक्स ने यूट्यूब पर मचाया तहलका
अनुभव के इस इंटरव्यू में जिस सवाल ने सबसे ज्यादा आकर्षित किया वह यह था कि आजकल बॉलीवुड में पुरानी फिल्में निकालकर उनका सीक्वल बनाने के ट्रेंड चल रहा है। इस बारे में निर्देशक ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘यह एक अच्छा बिजनेस आइडिया है, लेकिन अभी भारत फ्रेंचाइजी के आइडिया के साथ स्ट्रगल कर रहा है। अभी हमें लगता है कि किसी फिल्म के टाइटल में दो जोड़कर वह उसका फ्रेंचाइजी हो गया, लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है। हॉलीवुड में जिन लोगों ने फ्रेंचाइजी बनाई हैं, उन्होंने उसे 20-20 साल दिए हैं और वह काफी लंबा प्रोसेस है।’