Entertainment
Shefali Shah:छोटी उम्र में उत्पीड़न की शिकार हुई थीं शेफाली, वर्षों बाद अभिनेत्री के खुलासे ने किया हैरान – Delhi Crime 2 Fame Shefali Shah Recalls Facing Harassment At Young Age Says I Could Not Do Anything About It
शेफाली शाह
– फोटो : social media
विस्तार
अभिनेत्री शेफाली शाह ने ‘दिल्ली क्राइम’ में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार बखूबी अदा किया। दूसरे सीजन में वह और ज्यादा मजबूत नजर आईं। अपने इस किरदार के लिए उन्हें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 का नामांकन भी मिला है। शेफाली को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। हाल ही में, शेफाली शाह ने खुलासा किया है कि कम उम्र में वह उत्पीड़न की शिकार हो गई थीं। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।