Asian Games:कबड्डी में भारत दोनों वर्गों के फाइनल में, पुरुष टीम ने पाकिस्तान और महिला टीम ने नेपाल को हराया – Asian Games 2023: In Kabaddi, Indian Mens And Womens Team Reached Final Beating Pakistan And Nepal
विस्तार
भारतीय पुरुष टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 61-14 से हराकर एशियाई खेलों की कबड्डी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि दो बार की पूर्व चैंपियन महिला टीम ने नेपाल को 61-17 से हराकर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई। जकार्ता 2018 खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम तकनीकी तौर पर पाकिस्तान से कहीं बेहतर थी।
पहले सत्र के आखिर में उसने 30-5 से बढ़त बना ली थी। लगातार सात बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम को पिछली बार सेमीफाइनल में ईरान ने हराया था। एशियाई खेलों में 1990 में कबड्डी को शामिल किए जाने के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। फाइनल में भारत का सामना ईरान और चीनी ताइपे के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
महिला टीम ने पांच बार किया नेपाल को ऑलआउट
महिला वर्ग में पिछले टूर्नामेंट के उपविजेता भारत की नेपाल के खिलाफ राह आसान रही। पूजा हाथवाला और पुष्पा राणा ने रेड में अगुआई करते हुए मध्यांतर तक भारत को 29-10 से बढ़त दिलाई। भारत ने मैच में नेपाल को पांच बार ऑलआउट किया।
भारतीय महिला टीम ने अब तक चारों मौकों पर एशियाई खेलों के फाइनल में जगह बनाई है। एशियाई खेलों में पदार्पण कर रही झारखंड की अक्षिमा ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए सफलतापूर्वक रेड की और साथ ही दो टच प्वाइंट भी हासिल किए।