Entertainment

Shaheen Bhatt:महेश भट्ट की बिटिया से जानिए उलझन का इलाज, शाहीन भट्ट की हर बात मन मोह लेगी – Mahesh Bhatt Soni Razdan Daughter Shaheen Bhatt Gives Tips To Tackle Mental Health And Depression Issues

अभिनेत्री आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट की खासियत ये है कि उनका अपना अनुभव उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सबक बन चुका है। उनको हादसों ने पाला है। और, उनका हर एक चलन निराला है। वह मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं और जिस तरह से बात करती हैं, उससे किशोरों, युवाओं के साथ साथ इनके अभिभावकों को भी बहुत सारी जानकारी इस बात की मिलती है कि बदलते परिवेश में जिंदगी का मतलब क्या है।



एम टीवी के कार्यक्रम एमटीवी क्वेश्चन मार्क्स वर्कशॉप में पहुंची शाहीन भट्ट इस बात से इत्तेफाक रखती हैं कि पढ़ाई के मामले में माता-पिता अपने बच्चों पर कुछ ज्यादा ही दबाव डालते हैं। ऐसे समय में माता-पिता की भूमिका बहुत अहम होती है। वह कहती हैं, ‘मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कहा लेकिन उसका परिणाम जो भी आया वह उन्होंने खुले मन से स्वीकार किया। उन्होंने कभी भी मुझ पर टॉपर बनने के लिए दबाव नहीं डाला।’



अकेलापन और तनाव डिप्रेशन का सबसे बड़ा कारण है। शाहीन भट्ट लगभग 20 साल तक डिप्रेशन का शिकार रही। और, अपने अनुभवों पर उन्होंने एक किताब ‘आई हैव नेवर बीन (अन) हैप्पीयर’ लिख चुकी हैं। जिसमे उन्होंने इस बात का उल्लेख किया है कि जब आप डिप्रेशन में होते हैं तो आपको कोई अच्छा ख्याल नहीं आता, बल्कि कभी -कभी सुसाइड करने का मन करता है। शाहीन भट्ट ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि अपनी किताब लिखने से पहले उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी।

Hollywood Calendar October 2023: थिएटर में सजा हॉलीवुड फिल्मों का ये मेला, गणपत और नागेश्वर राव के लिए मुसीबत


शाहीन भट्ट खुद मानती हैं कि उन्होंने डिप्रेशन के चलते अपनी जिंदगी के करीब 20 साल बेकार किए हैं। वह हर पल खुद को खुद में ही सिमटा हुआ पाती रहीं। शाहीन भट्ट कहती हैं, ‘मैंने अपने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में बात करने की कोई योजना नहीं बनाई थी, लेकिन दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए एक तस्वीर ढूंढने की कोशिश कर रही थी। तब मुझे एहसास हुआ कि मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर मेरा जो अनुभव रहा है उसे लोगों के बीच साझा करना चाहिए।

Atlee: ‘जवान’ के मोनोलॉग को लेकर आपस में भिड़ीं भाजपा-कांग्रेस! एटली बोले- यह 100 वर्ष तक कायम रहना चाहिए


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button