Top News

Air India:पायलट को भारी पड़ा महिला दोस्त को कॉकपिट में सैर कराना, अब Dgca के रडार पर – The Pilot Had Taken His Female Friend For A Walk In The Cockpit In Air India, Violating Dgca Safety Norms

The pilot had taken his female friend for a walk in the cockpit in air india, violating DGCA safety norms

एयर इंडिया
– फोटो : Social Media

विस्तार

आजकल देश की हवाई उड़ानों में आए दिन नए नए उल्लघंनों की खबर आ रही है। कभी सहयात्री पर पेशाब करने की खबर तो कभी मार पिटाई करने की। अब एयर इंडिया के एक पायलट पर जांच की जा रही है। दरअसल कहा जा रहा है कि पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में सैर कराई थी। 

जानकारी के अनुसार, 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली आ रही फ्लाइट के पायलट ने अपनी महिला मित्र को स्पेशल महसूस कराना चाहता था। इसके लिए उसने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविलि एविएशन (डीजीसीए) के नियमों का ही उल्लंघन कर दिया। कहा जा रहा है कि पायलट ने केबिन क्रू को खास निर्देश दिया था कि जब उनकी दोस्त कॉकपिट में आएं तो उनका अच्छे से स्वागत किया जाना चाहिए। इतना ही नहीं पायलट ने अपनी मित्र को बिजनेस क्लास का खाना भी खिलाया था। 

 

पायलट ने अपने दोस्त को कॉकपिट में बिठाकर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविलि एविएशन (डीजीसीए) के सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए उसके खिलाफ डीजीसीए में शिकायत की गई है।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button