Entertainment

Thank You For Coming Review:भूमि पेडनेकर ने अपने पैकअप में नहीं छोड़ी कोई कसर, एकता-रिया कपूर की घटिया फिल्म – Thank You For Coming Review Bhumi Pednekar Ekta Kapoor Rhea Kapoor Shehnaaz Gill Anil Kapoor Kusha Kapila Film

Thank You for Coming Review Bhumi Pednekar ekta kapoor Rhea Kapoor shehnaaz gill anil kapoor Kusha Kapila film

थैंक यू फॉर कमिंग रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

Movie Review

थैंक यू फॉर कमिंग

कलाकार

भूमि पेडनेकर
,
शहनाज गिल
,
डॉली सिंह
,
कुशा कपिला
,
शिबानी बेदी
और
अनिल कपूर आदि।

लेखक

राधिका आनंद
और
प्रशस्ति सिंह

निर्देशक

करण बुलानी

निर्माता

शोभा कपूर
,
एकता कपूर
,
अनिल कपूर
और
रिया कपूर

रिलीज

6 अक्टूबर 2023

नब्बे के दशक में कांति शाह और किशन शाह जैसे निर्माता निर्देशक एक खास किस्म की लिललिजी फिल्में बनाया करते थे। इन्हें के लिए फिल्म दर्शकों ने एक खास तरह की श्रेणी बना रखी थी। कोडनेम इनका होता था ‘खुली खिड़की’। सी ग्रेड से भी दोयम दर्जे की इन फिल्मों को समाज का वो निचला तबका देखा करता था, जिन्हें सेमी पोर्न फिल्में देखने में मजा आता। ये उन दिनों की बात है जब इंटरनेट जैसी बीमारी शहरी और ग्रामीण युवाओं को नहीं लगी थी। तब से लेकर अभ तक सिनेमा ने इतनी तरक्की कर ली कि सेक्स जैसे मुद्दे पर खुलकर बातें होने लगी है। एक ऐसा भी दौर था जब किसी अभिनेत्री के ऊपर सी ग्रेड अभिनेत्री का ठप्पा लगता था तो कोई भी बड़ा प्रोडक्शन हाउस उसे काम नहीं देता था। लेकिन अब हिंदी सिनेमा की बड़ी से बड़ी अभिनेत्रियां महिला सशक्तिकरण के नाम पर वह सब कर रही हैं जो कभी सी ग्रेड फिल्मों की हीरोइनें किया करती थीं। अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर और जीतेंद्र की बेटी एकता कपूर ने इसी खांचे की फिल्म बनाई है, ’थैंक यू फॉर कमिंग’!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button