Entertainment
Sanjay Dutt:’खाना बनाने-शास्त्र सीखने में किया समय का उपयोग’, संजय दत्त ने किया जेल में बिताए दिनों का खुलासा – Leo Star Sanjay Dutt Talks About Jail Time Says I Used Time To Learn Cooking Scriptures Srk Ajay Devgn Meet Me
संजय दत्त
– फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इन दिनों में अपनी आने वाली फिल्म ‘लियो’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें वह साउथ सुपरस्टार दलपति विजय के साथ नजर आएंगे। वह फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं। इस दौरान संजय ने पुणे की यरवदा जेल में बिताए समय के बारे में खुलासा किया है। संजय को 1993 के विस्फोटों में इस्तेमाल की गई खेप का हिस्सा हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें पांच साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। अभिनेता ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने जेल के समय का अधिकतम लाभ उठाया।