Un:विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव से सूडान में बिगड़ते हालात पर की चर्चा, अफगानिस्तान पर ये बोले – Eam Jaishankar Discusses Sudan Situation With Un Chief Guterres
एस जयशंकर और एंतोनियो गुतारेस
– फोटो : Social Media
विस्तार
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के साथ सूडान में बिगड़ती स्थिति पर चर्चा की और ‘सफल कूटनीति’ की जरूरत को रेखांकित किया जिससे जल्द संघर्ष विराम हो सकता है और संघर्षरत अफ्रीकी देश में लोगों की सुरक्षा व कल्याण के लिए जमीनी स्थिति पैदा हो सकती है।
जयशंकर ने गुरुवार को यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एंतोनियो गुतारेस से मुलाकात की और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के साथ जी-20 में भारत की अध्यक्षता और यूक्रेन संघर्ष समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने ट्वीट किया, ”आज दोपहर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस से मिलकर अच्छा लगा। सूडान, जी-20 की अध्यक्षता और यूक्रेन के मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा हुई।
उन्होंने कहा, ‘जाहिर तौर पर बातचीत के दौरान सूडान पर ध्यान केंद्रित रहा। भारत जल्द संघर्ष विराम की दिशा में प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता है, जिससे सुरक्षित गलियारों यानी कॉरिडोर का निर्माण हो सके। इस संबंध में हम संयुक्त राष्ट्र और अन्य भागीदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। सूडान की राजधानी खार्तूम और देश के अन्य हिस्सों में शनिवार को भीषण लड़ाई शुरू होने के बाद से एक भारतीय नागरिक सहित 300 से अधिक लोग मारे गए हैं।