Sports

Asian Games:भारतीय एथलीट्स के साथ बेईमानी पर उतरा चीन? पहले ज्योति और अब नीरज-जेना के साथ धोखेबाजी की कोशिश – Asian Games 2023: Poor Officiating Continues In China Asian Games; Jyothi Yarraji, Neeraj Chopra, Kishore Jena

Asian Games 2023: Poor officiating continues in China Asian Games; Jyothi Yarraji, Neeraj Chopra, Kishore Jena

नीरज और ज्योति के साथ चीन ने बेईमानी करने की कोशिश की
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


जिस तकनीक पर चीन को गुरूर था, हांगझोऊ एशियाई खेलों में उसी का मजाक उड़ रहा है। अब तक भारतीय एथलीट्स के साथ इन खेलों में तीन बार ऐसा हुआ है, जब तकनीकी खराबी या वहां मौजूद अधिकारियों की गड़बड़ी की वजह से फजीहत झेलनी पड़ी है। धाविका ज्योति याराजी से लेकर भाला फेंक के स्टार नीरज चोपड़ा और किशोर जेना तक के साथ चीनी अधिकारियों ने बेईमानी की कोशिश की, लेकिन भारतीय एथलीट्स के जुनून के आगे उनकी एक न चली।

तीनों ने पदक जीते और चीनी अधिकारी और तकनीक को मुंहतोड़ जवाब दिया। याराजी के साथ तो चीन ने चालबाजी की कोशिश की थी। चीनी एथलीट की गलती पर याराजी को परेशान किया गया था, लेकिन याराजी के विरोध के बाद चीनी अधिकारियों ने जांच की तो पता चला कि याराजी सही थीं। उनका कांस्य बदलकर रजत किया गया। वहीं, नीरज को छह प्रयास की जगह सात बार थ्रो करवाया गया, क्योंकि चीनी अधिकारियों के मुताबिक कोई तकनीकी समस्या आ गई थी।

Asian Games: Why Neeraj Chopra's first javelin throw was 'disallowed' - The  Week

चीनी अधिकारियों से बात करते नीरज चोपड़ा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button