Julia Ormond:जूलिया ऑरमंड ने हार्वे विंस्टीन पर लगाए गंभीर आरोप, सीएए और डिज्नी पर दायर किया मुकदमा – Julia Ormond Sues Disney And Caa For Being Complicit In Harvey Weinstein Assaults Know In Detail
जूलिया ऑरमंड
– फोटो : social media
विस्तार
अभिनेत्री जूलिया ऑरमंड ने हॉलीवुड में सिस्टामैटिक असॉल्ट के मूल कारण तक पहुंचने के लिए मुकदमा दायर किया है। अभिनेत्री ने सीएए, द वॉल्ट डिज्नी कंपनी और मिरामैक्स पर कथित तौर पर निर्माता हार्वे विंस्टीन के हमले में शामिल होने के लिए मुकदमा दायर किया है। ऑरमंड बैटरी के लिए विंस्टीन पर भी मुकदमा कर रही हैं।
क्या बोलीं जूलिया ऑरमंड
अभिनेत्री एक मीडिया संस्थान को दिए बयान में कहा, ‘मैं अपनी कहानी अब सार्वजनिक रूप से सामने ला रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि हमें अभी भी बदलाव की जरूरत है, और मुझे लगता है कि हमें वहां तक पहुंचने के लिए समर्थकों से जवाबदेही की जरूरत है। मुझे लगता है कि मेरे साथ भी यही हुआ है।’ बता दें, हार्वे विंस्टीन इस समय न्यूयॉर्क में बलात्कार के आरोप में 23 साल की सजा काट रहे हैं और लॉस एंजिल्स में तीन बलात्कार के आरोपों में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें 60 साल की जेल की सजा हुई है।
जूलिया ऑरमंड ने लगाए गंभीर आरोप
जूलिया ऑरमंड का मुकदमा वयस्क उत्तरजीवी अधिनियम के तहत दायर किया गया है, जो सीमाओं के कानून के बाहर संचालित होता है। न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दायर किया गया था, जिसमें ऑरमंड ने आरोप लगाया था कि विंस्टीन ने 1995 में उनका यौन उत्पीड़न किया था, उससे मालिश करने के लिए कहा था, इस दौरान उन्होंने अभिनेत्री के ऊपर आपत्तिजनक काम किया था। इतना ही नहीं उन्होंने जूलिया के ओरल सेक्स करने के लिए भी मजबूर किया था।
कुछ लोगों ने की विंस्टीन की मदद
अभिनेत्री ने कहा, ‘जाहिर तौर पर, हार्वे विंस्टीन जेल में है और बहुत लंबे समय तक जेल में रहने वाला है। मैं व्यक्तिगत रूप से यह नहीं मानती कि हार्वे बिना इनेबलर्स के ऐसा कर सकता था और मेरे लिए यही वह परत है, जिसे मैं खत्म करना चाहती हूं। अगर सबकुछ शुरुआत में ही सही होता तो हार्वे विंस्टीन को उसके पहले यौन उत्पीड़न करने के बाद ही सामने लाया जा सकता था। वह अलग-अलग व्यवहार सीख सकता था और संभावित रूप से लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाता। लेकिन उसके साथ ऐसा नहीं किया गया।’
Border 2: ‘बॉर्डर 2’ की चर्चा हुई तेज, सनी देओल के साथ यह अभिनेता भी आएगा लीड रोल में नजर!