Entertainment
Border 2:’बॉर्डर 2′ की चर्चा हुई तेज, सनी देओल के साथ यह अभिनेता भी आएगा लीड रोल में नजर! – After Gadar 2 Success Sunny Deol Likely To Work In Border 2 With Ayushmann Khurrana
‘गदर 2’ में सनी देओल
– फोटो : social media
विस्तार
गदर 2 की जबर्दस्त कामयाबी के बाद सनी देओल के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। अभिनेता जल्द ही राजकुमार संतोषी के निर्देशन में फिल्म लाहौर 1947 में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण आमिर खान का प्रोडक्शन हाउस करने वाला है। इस बीच अभिनेता की एक और फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है।