Entertainment

Konkona Sen Sharma:पहली बार किसी सीक्वल में काम रही हैं कोंकणा, साझा किए ‘मुंबई डायरीज सीजन 2’ के अनुभव – Konkona Sen Sharma Talks About Amazon Series Mumbai Diaries 2 With Mohit Raina First Time Working On Sequel

अमेजन प्राइम वीडियो की मशहूर सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ की सफलता के बाद से ही फैंस इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स ने पिछले दिनों इसके दूसरे सीजन की रिलीज का एलान कर दिया है। निखिल आडवाणी निर्देशित इस सीरीज में मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं। ऐसे में सभी कलाकार लाइमलाइट में बने हुए हैं। हाल ही में कोंकणा सेन शर्मा ने एक इंटरव्यू में ‘मुंबई डायरीज 2’ को लेकर खुलकर बात की।  



‘मुंबई डायरीज’ सीजन 2 में कोंकणा सेन शर्मा, डॉ. चित्रा दास की भूमिका निभाने वाली हैं। वह एक कमजोर महिला है, जो अपने अंदर के राक्षसों से लड़ाई लड़ती नजर आने वाली। उनका किरदार चित्रा बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल में सोशल सर्विसेज की निदेशक है। शो में मोहित रैना मुख्य भूमिका में हैं, जो बॉम्बे जनरल अस्पताल में ट्रॉमा सर्जरी के प्रमुख डॉ. कौशिक ओबेरॉय की भूमिका निभाते हैं। अपनी इस मेडिकल ड्रामा सीरीज ‘मुंबई डायरीज’ सीजन 2 के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा ने खुलासा किया कि यह पहला सीक्वल होगा जिसमें वह काम कर रही हैं।


‘मुंबई डायरीज 2’ के सीक्वल पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कोंकणा ने कहा, ‘यह पहली बार है कि मैं किसी शो के सीक्वल पर काम कर रही हूं, जो वास्तव में बहुत प्यारा है। यह घर वापसी की भावना है, खासकर जब आप किरदार पर काम कर रहे हों न कि नए सिरे से नई शुरुआत कर रहे हों। हमारे पास वापस लौटने के लिए कुछ था, इसलिए इसे शूट करने में भी बहुत मजा आया। आप न केवल शो या किरदार के उस क्षेत्र में वापस आ रहे हैं, बल्कि आप इसमें गहराई तक जा रहे हैं, जो मेरे लिए काफी अद्भुत अनुभव था।’


‘मुंबई डायरीज’ के दूसरे सीजन में बॉम्बे जनरल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और कर्मचारियों के साथ आतंकवादी हमलों से उत्पन्न हुए हालातों और उसके बाद उनके खुद के संघर्षों से निपटने के साथ-साथ मुंबई में आई बाढ़ से हुई तबाही को दिखाया जाएगा। सीरीज की कहानी बड़ी बारीकी से रची गई यह कहानी अलग-अलग हालातों का सामना करते हुए इंसानी जज्बातों और डटे रहने की एक मनोरंजक कहानी बयां करती है। 

Gadar 2 OTT Release: ‘गदर 2’ की ओटीटी रिलीज की उल्टी गिनती शुरू, जानें कब और कहां देख सकेंगे सनी देओल की फिल्म



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button