Top News

Sc Updates:नजरबंदी की जगह बदलने के लिए कोर्ट पहुंचे नवलखा; बिहार जातिगत सर्वे के जुड़ी अर्जी पर सुनवाई 28 को – Navlakha Seeking Change Of Address For House Arrest, Sc Agrees To Hear On Bihar Caste Survey Sc Updated

Navlakha seeking change of address for house arrest, SC agrees to hear on Bihar caste survey sc updated

गौतम नवलखा

विस्तार

सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने अपना पता बदलने की मांग की है। दरअसल, नवलखा एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मुंबई के एक सार्वजनिक पुस्तकालय में नजरबंद हैं। 

जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नागरत्ना की पीठ को नवलखा के वकील ने बताया कि जिस जगह पर उन्हें नजरबंद किया गया है, वह एक सार्वजनिक पुस्तकालय है। इसलिए इसे खाली करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह कहीं और जाने के लिए नहीं कह रहे हैं, बल्कि सिर्फ मुंबई में ही पता बदलने की मांग कर रहे।

शुक्रवार को होगी अगली सुनवाई 

अदालत में एक अन्य मामले में पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि उन्हें आवेदन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसलिए इसका जवाब देने के लिए उन्होंने समय मांगा है। वहीं, पीठ ने कहा कि वह इस मामले की सुनवाई अगले शुक्रवार को करेगी।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button