Entertainment

Vishal Bhardwaj:खुफिया के गाने दिल दुश्मन का यूट्यूब पर धमाल, विशाल ने बताया दो संस्करण के पीछे का राज – Vishal Bhardwaj Reveal Khufiya Reasons Why Dil Dushman Has Two Versions By Arijit Singh Sunidhi Chauhan

विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘खुफिया’ का संगीत हाल ही में वीबी म्यूजिक लेबल के जरिए अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया। संगीत पारखी एल्बम के पावर-पैक ट्रैक ‘दिल दुश्मन’ की प्रशंसा कर रहे हैं। यह गाना फिल्म के लिए कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इसके दो संस्करण हैं, जिन्हें देश के सबसे शक्तिशाली गायकों – अरिजीत सिंह और सुनिधि चौहान ने गाया है।



‘दिल दुश्मन’  के दो संस्करण का कारण

‘दिल दुश्मन’ यूट्यूब पर छाया हुआ है। इसी बीच विशाल भारद्वाज ने इस पावर पैक ट्रैक पर बात करते हुए कहा, ‘दिल दुश्मन संगीत की दृष्टि से फिल्म की रीढ़ है। एल्बम के दो संस्करण अलग-अलग ऊर्जा रखते हैं और फिल्म के भावना ग्राफ में बदलाव दिखाते हैं। मैं एक के लिए एक शक्तिशाली आवाज चाहता था, इसलिए मैंने अरिजीत से इसे गाने के लिए कहा, और दूसरे संस्करण को मनोरंजक और मधुर बनाने की आवश्यकता थी, जिसे सुनिधि ने गाया था। दोनों संगीत को अलग स्तर पर लेकर गए हैं, और जब भी मैं ट्रैक सुनता हूं, मैं उनकी प्रतिभा से आश्चर्यचकित हो जाता हूं।’


सुनिधि चौहान संग विशाल भारद्वाज का रिश्ता

सुनिधि के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताते हुए विशाल ने कहा, ‘मैं सुनिधि को तब से जानता हूं जब वह 14 वर्ष की थीं, जब वह मेरे गानों में लता जी के लिए स्क्रैच गाती थीं। वह एक कलाकार के रूप में आश्चर्यजनक रूप से विकसित हुई हैं और लगातार विकसित हो रही हैं। हाल ही में, मैंने खुफिया एल्बम के लॉन्च के दौरान पहली बार उनके साथ प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने दिल दुश्मन ट्रैक गाया और इसे रॉक संस्करण में बदल दिया। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं।’ 

Jawan: ‘जवान’ की सक्सेस इवेंट में देर से पहुंचने के लिए शाहरुख ने फैंस से मांगी माफी, बोले- माफ तो कर दोगे ना?


अरिजीत सिंह के फैन हैं विशाल भारद्वाज 

विशाल ने अरिजीत के साथ अपने रिश्ते को याद करते हुए कहा, ‘अनुराग बसु की बर्फी की संगीत रिकॉर्डिंग के लिए, अरिजीत ने खूबसूरत गाना फिर ले आया दिल का स्क्रैच गाया था और गाने को रिकॉर्ड करने के लिए रेखा को भेजा था। वह उस समय प्रीतम के साथ काम करते थे। रेखा उनके गाने से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने मुझे गाना सुनाने के लिए प्रीतम से इजाजत ले ली। तभी से रेखा और मैं उनकी आवाज के फैन हो गए। इतना ही नहीं रेखा ने अनुराग से फिल्म में अरिजीत संस्करण रखने के लिए भी बात की क्योंकि यह बहुत खूबसूरत था। प्रारंभ में, केवल रेखा का संस्करण ही फिल्म का हिस्सा होना था। रेखा और मुझे अरिजीत की आवाज बहुत पसंद है और हमने उसे खूबसूरती से विकसित होते देखा है।’

Khatron Ke Khiladi 13: रोहित शेट्टी को मिला KKK13 का विनर? जानिए किस मजबूत कंटेस्टेंट ने अपने नाम की ट्रॉफी


‘खुफिया’ एल्बम का धमाल 

‘दिल दुश्मन’, फिल्म ‘खुफिया’ का पहला ट्रैक है, जिसे विशाल भारद्वाज ने संगीतबद्ध किया है। गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं, और इसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है। दूसरे संस्करण को सुनिधि चौहान ने अपनी आवाज दी है। यह पूर्ण संगीत एल्बम विशाल भारद्वाज के जरिए रचित है, जिसके बोल गुलजार साहब, संत कबीर, संत रहीम और विशाल भारद्वाज के हैं। यह एक ऐसा एल्बम होने का वादा करता है जिसमें एक अलग और विविध ध्वनि है, इसके गायकों की शानदार लाइनअप में अरिजीत सिंह, रेखा भारद्वाज, विशाल भारद्वाज, ज्योति नूरन, राहुल राम, सुनिधि चौहान, किरण और निवी शामिल हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button