बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। किंग खान की इस फिल्म को दर्शकों से बेहद प्यार मिल रहा है। एटली कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज होती ही टिकट खिड़की पर कई बड़ी फिल्मों के कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस बीच शाहरुख ने अपने फैंस से माफी मांगी है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
बता दें कि एटली की फिल्म ‘जवान’ 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री कर चुकी है। शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपति-स्टारर ‘जवान’ सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, ‘फुकरे 3’ की रिलीज के बाद जवान के कलेक्शन में काफी फर्क पड़ा है।