‘बिग बॉस 16’ की धाकड़ प्रतियोगी रहीं अर्चना गौतम बीते कुछ दिनों से अपने एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय के बाहर से अर्चना और उनके पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हुआ, जिसमें उनके पिता संग बदसलूकी का मंजर देखने को मिला। साथ ही अर्चना गौतम के साथ भी दुर्व्यवहार की झलक देखने को मिली। इसके बाद अर्चना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मुद्दे पर खुलकर बात की। वहीं, बीते दिनों कांग्रेस पार्टी से अर्चना गौतम के निष्कासन का पत्र इंटरनेट जगत में वायरल हुआ, जिसे देखकर लोग चौंक उठे। हालांकि, अब पुष्टि हो गई है कि यह निष्कासन पत्र सही है। कांग्रेस ने अर्चना को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
हस्तिनापुर से कांग्रेस की विधानसभा प्रत्याशी रहीं अर्चना गौतम को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। मॉडल और ‘बिग बॉस 16’ की पूर्व प्रतियोगी अर्चना गौतम को कदाचार और अनुशासनहीनता के आधार पर कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया, जो कि पार्टी के एक पत्र से पता चला है। सूत्रों के मुताबिक, गौतम को इस वर्ष जून में ही निष्कासित कर दिया गया था, लेकिन कांग्रेस द्वारा उन्हें जारी किया गया पत्र हाल में वायरल हुआ।
रियलिटी शो प्रतियोगी, अर्चना गौतम ने ‘मिस बिकिनी इंडिया 2018’ का खिताब जीता और ‘मिस कॉसमॉस वर्ल्ड 2018’ में भारत का प्रतिनिधित्व किया। गौतम ने वर्ष 2022 के उत्तर प्रदेश चुनाव में मेरठ के हस्तिनापुर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें केवल 1,519 वोट मिले, जिससे उनकी जमानत भी जब्त हो गई। अर्चना के निष्कासन की पुष्टि कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कर दी है। उन्होंने न्यूज 18 को बताया कि पार्टी ने यह फैसला मेरठ की कांग्रेस इकाई से मिली शिकायतों के आधार पर लिया है।
Ankit Tiwari: अंकित तिवारी के कॉन्सर्ट में हुआ घमासान, दो लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
अंशू अवस्थी ने न्यूज पोर्टल को बताया, ‘उनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं थी, फिर भी पार्टी ने उन पर भरोसा किया, उन्हें सम्मान दिया और उन्हें हस्तिनापुर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा। मेरठ इकाई में पार्टी कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहारकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जो उनके साथ खड़े थे और 2022 के विधानसभा चुनावों में उनका समर्थन करते थे। इसलिए, पार्टी की अनुशासन समिति ने अर्चना गौतम को पार्टी से निष्कासित करने का फैसला किया है।’
Anupam Kher: 500 फिल्मों के बाद भी स्टूडेंट बने रहना चाहते हैं अनुपम खेर, जानिए उनका सीक्रेट सक्सेस मंत्र
कांग्रेस के पत्र में कहा गया है कि अर्चना गौतम को छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। अवस्थी ने कहा कि गौतम को निष्कासित करने से पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, और जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था। नोटिस में कहा गया है कि उनके खिलाफ मेरठ इकाई के पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से लिखित शिकायतें थीं, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उन्होंने पार्टी फंड होने के बावजूद कई वाहन मालिकों का बकाया नहीं चुकाया है, जिन्हें उन्होंने प्रचार के लिए काम पर रखा था।
Gayatri: ‘स्वदेश’ फेम अभिनेत्री गायत्री जोशी हुईं इटली में दर्दनाक सड़क हादसे की शिकार, जानें अब कैसा है हाल