Do Patti:काजोल और कृति सेनन की फिल्म ‘दो पत्ती’ में हुई शाहीर शेख की एंट्री, अभिनेता ने किया एलान – Do Patti Tv Actor Shaheer Sheikh Joins Kajol And Kriti Sanon Film To Be Releasing On Netflix
शाहीर शेख
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विस्तार
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कृति सेनन बॉलीवुड की दुनिया में काफी मशहूर हैं। वह बैक टू बैक फिल्मों में काम कर रही हैं। अभिनेत्री के रूप में अपनी धाक जमाने के बाद अब कृति सेनन अब निर्माता के तौर पर अपना करियर शुरू करने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री ने कुछ समय पहले ही अपने फैंस को खुशखबरी दी थी कि वह अब एक निर्माता बनने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने अपनी ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ के बैनर तले फिल्म ‘दो पत्ती’ का एलान किया था, जिसमें वह और काजोल नजर आने वाली हैं। अब इस फिल्म में को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
फिल्म में हुई नए कलाकार की एंट्री
कृति सेनन और काजोल की आगामी फिल्म ‘दो पत्ती’ में अब टीवी अभिनेता शाहीर शेख भी शामिल हो गए हैं। फिल्म का निर्देशन विज्ञापन फिल्म निर्माता शशांक चतुर्वेदी करेंगे। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में शाहीर ने मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म में अपनी भूमिका की पुष्टि की है। शाहीर शेख सबसे लोकप्रिय टीवी अभिनेताओं में से एक हैं। उन्हें हाल ही में निर्माता कनिका ढिल्लों की जन्मदिन पार्टी में देखा गया था, जिसके बाद से अभिनेता उनकी फिल्म ‘दो पत्ती’ का हिस्सा होने की अफवाहें उड़ गईं। अब शाहीर शेख ने इस बात की खुद पुष्टि की है।
शाहीर शेख फिल्म में लगाएंगे अभिनय का तड़का
एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए शाहीर शेख ने कहा, ‘मुझे इतने सारे शेड्स वाले किरदार को निभाने का रोमांच और चुनौती पसंद है। कनिका एक शानदार स्टोरीटेलर हैं और मैं उनके दृष्टिकोण को जीवन में लाने के लिए उत्साहित हूं। ऐसे लोगों के साथ काम करना सम्मान की बात है। मैं दुनिया को यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि हम क्या बना रहे हैं।’ यह भी बताया जा रहा है कि शाहीर ने इस प्रोजेक्ट की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
इंस्टाग्राम पर भी किया एलान
शाहीर शेख ने ‘दो पत्ती’ में होने का एलान अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर भी किया है। उन्होंने लिखा, ‘हमारी इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ कहानीकारों में से एक कनिका के साथ दो पत्ती में कुछ जादुई बना रहे हैं।’ मिस्ट्री थ्रिलर ‘दो पत्ती’ कृति सेनन, कनिका ढिल्लों और नेटफ्लिक्स द्वारा निर्मित है। इसमें कृति सेनन और काजोल मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘दो पत्ती’ की शूटिंग उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों में की जा रही है।