Entertainment

Tiger 3:’टाइगर का मैसेज’ के बाद एक और धमाका करने के लिए तैयार सलमान खान, जानें कब लॉन्च होगा फिल्म का ट्रेलर – Salman Khan Katrina Kaif Film Tiger 3 Trailer To Launch In Mid October As Tiger Ka Message Video Created Buzz

सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की तीसरी किस्त का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शक एक बार फिर ‘टाइगर’ और ‘जोया’ को एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं। फैंस ने ‘पठान’ में सलमान को ‘टाइगर’ के रूप में कैमियो करते हुए देखा था, तब से उनकी उत्सुकता सातवें आसमान पर पहुंच गई है। चर्चा है कि वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स के हिस्से के रूप में शाहरुख खान भी ‘टाइगर 3’ में ‘पठान’ के रूप में दिखाई देंगे।



27 सितंबर को यश चोपड़ा के जन्मदिवस के अवसर पर आदित्य चोपड़ा और ‘टाइगर 3’ की टीम ने एक विशेष वीडियो लॉन्च किया, जिसे ‘टाइगर का मैसेज’ कहा गया। इस वीडियो के साथ ही ‘टाइगर 3’ का प्रचार भी शुरू हो चुका है। ‘टाइगर का मैसेज’ में सलमान को भारत के नाम एक संदेश भेजते हुए और कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांगते हुए देखा गया। इस ‘टाइगर का मैसेज’ ने फैंस का उत्साह और बढ़ा दिया, जिसके बाद अब फिल्म की टीम दर्शकों के सामने एक पावर-पैक ट्रेलर लाने पर काम कर रही है।

Sanon Vs Sanon: ‘गणपत’ से भिड़ने आ रहा ‘टाइगर नागेश्वर राव’, बहन के साथ मुकाबले पर नूपुर का दिलचस्प जवाब




‘टाइगर 3’ में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आने वाले हैं। ‘टाइगर 3’ का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। यह इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद ‘टाइगर 3’ सलमान की तीसरी स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में सलमान और कटरीना छह साल के बाद एक बार फिर ‘टाइगर’ और ‘जोया’ की भूमिका में वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में इमरान हाशमी खलनायक के किरदार में नजर आएंगे।

Tiger Nageswara Rao: रवि तेजा की ‘टाइगर नागेश्वर राव’ का धांसू ट्रेलर जारी, पैसा वसूल एक्शन ने बढ़ाया उत्साह

 


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button