Sports

Asian Games:गन्ने का भाला बनाकर करती थीं अभ्यास, चंदे से खरीदे थे जूते; अब अन्नू रानी ने चीन में जीता स्वर्ण – Asian Games 2023 Annu Rani Won Gold In China Bought Shoes With Donations Lifestory

Asian Games 2023 Annu Rani won gold in China bought shoes with donations lifestory

अन्नू रानी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारत की महिला भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने चीन के हांगझोऊ में कमाल कर दिया। उन्होंने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। अन्नू ने मंगलवार (तीन अक्तूबर) को भाला फेंक स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। अपने चौथे प्रयास में सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 62.92 मीटर भाला फेंका। श्रीलंका की नदीशा दिलहान ने रजत पदक जीता।

‘जेवलिन क्वीन’ के नाम से पहचानी जाने वाली अन्नू के संघर्ष की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। गांवों की पगडंडियों पर खेलते और गन्ने को भाला बनाकर प्रैक्टिस करने वाली अन्नू एक दिन ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी, यह शायद ही किसी ने सोचा था। अपने संघर्ष और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने यह कर दिखाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button