Mission Raniganj:अक्षय ने साझा की ‘मिशन रानीगंज’ के पहले गाने की झलक, परिणीति चोपड़ा को समर्पित किया ‘कीमती’ – Mission Raniganj Akshay Kumar Surprises Parineeti Chopra With Song Keemti Showing There Soulful Chemistry
मिशन रानीगंज
– फोटो : social media
विस्तार
परिणीति चोपड़ा यूं तो इन दिनों आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन इसके साथ ही अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ को लेकर चर्चा में हैं। इस पिल्म में परिणीति चोपड़ा, अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा की शादी में शामिल नहीं हो पाए थे। ऐसे में उन्होंने हाल ही में अभिनेत्री के लिए एक खास तोहफा साझा किया, जो उनकी आगामी फिल्म के पहले गाने की एक प्यारी सी झलक है।
अक्षय कुमार ने साझा की पहले गाने की झलक
पश्चिम बंगाल में 1989 के रानीगंज कोलफील्ड्स में आई आपदा की वास्तविक कहानी पर आधारित फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ के पहले गाने की झलक अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की है। फिल्म में अक्षय ने जहां जसवन्त सिंह गिल का किरदार निभाया है, वहीं परिणीति उनकी पत्नी निर्दोश कौर गिल का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म के एक गाने की तस्वीर साझा की, जिसका नाम ‘कीमती’ है।
अक्षय कुमार का स्पेशल गिफ्ट
अक्षय कुमार द्वारा साझा किए गए पोस्ट में उन्होंने परिणीति चोपड़ा के साथ एक तस्वीर साझा की है। साझा की गई इस तस्वीर में अक्षय कुमार फिल्म में पगड़ी वाले लुक में हैंडसम लग रहे हैं और भूरे रंग की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं, वहीं परिणीति ने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है और वे दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं। इस पोस्टर में परिणीति को गजरा लगाए हुए भी देखा जा सकता है। अभिनेता ने गाने की झलक साझा करते हुए लिखा, ‘प्यार से बढ़कर कुछ भी कीमत नहीं है..। कल आने वाले आपके विशेष दिन के लिए एक गिफ्ट है।’
View this post on Instagram
फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म में अक्षय और परिणीति के अलावा कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, राजेश शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना और शिशिर शर्मा भी हैं। कुछ दिन पहले ही टीजर लॉन्च किया गया था। अक्षय ने टीजर साझा किया और उन्होंने लिखा, ‘1989 में, एक आदमी ने साहस और दृढ़ विश्वास दिखाया जिसने लोगों की जान बचाई! मिशन रानीगंज का टीजर अब रिलीज हो चुका है। फिल्म 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी..जाएं और साथ भारत के सच्चे नायक की कहानी देखें।’