Pspb Tournament:शरत कमल ने बनाई फाइनल में जगह, साथियान से होगा मुकाबला – Pspb Tournament: Sharath Kamal Made It To The Finals, Will Face Sathiyan
शरत कमल और जी साथियान
विस्तार
भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और जी साथियान पीएसपीबी अंतर संस्थानिक टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में भिड़ेंगे। आईओसीएल के खिलाड़ी शरत ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए युवा खिलाड़ी अंकुर भट्टाचार्य को 6-11, 11-9, 11-9, 11-7, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
अन्य सेमीफाइनल में मौजूदा राष्ट्रीय विजेता ओएनजीसी के खिलाड़ी साथियान ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए सौराभ साहा को 11-8, 11-8, 11-6, 11-8 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, महिलाओं में, ओआईएल की प्रतिभाशाली जूनियर खिलाड़ी यशस्विनी घोरपड़े ने ओएनजीसी की दिव्या देशपांडे को सेमीफाइनल में 11-4, 11-8, 3-11, 3-11, 11-6, 11-9 से हरा दिया। अन्य सेमीफाइनल में आईओसीएल की टी रीथ रिश्या ने जेनिफर वर्गीज को 5-11, 10-12, 11-9, 6-11, 11-8, 11-7, 11-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
शरत कमल भारत के सबसे सफल टेबल टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में भी देश के लिए अलग-अलग वर्ग में कई पदक जीते हैं। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें पद्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। वहीं, साथियान मौजूदा समय में देश के सबसे बेहतरीन टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। वह भी राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीत चुके हैं और आने वाले समय में उनसे काफी उम्मीदे हैं।