Entertainment
Wake Up Sid:रणबीर सिंह-कोंकणा सेन की फिल्म ‘वेक अप सिड’ के 14 साल पूरे, अभिनेत्री ने किया सीक्वल की ओर इशारा! – Wake Up Sid Turns 14 Years Konkona Sen Sharma Talks About Film Sequel And First Interaction With Ranbir Kapoor
वेक अप सिड
– फोटो : Social Media
विस्तार
कोंकणा सेन शर्मा और रणबीर कपूर की फिल्म ‘वेक अप सिड’ लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक बनी हुई है। यह 2009 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था। आज, ‘वेक अप सिड’ ने अपनी रिलीज के 14 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म में आयशा की भूमिका निभाने वाली कोंकणा सेन ने अब इसके सीक्वल के बारे में बात की है।