Sports
Asian Games:भारत ने पहली बार महिलाओं के 3000 मी. स्टीपलचेज में एक-साथ दो पदक जीते, पारुल-प्रीति ने रचा इतिहास – Asian Games 2023: Parul Choudhary Wins Silver Medal, Priti Wins Bronze Medal In 3000 Meter Steeplechase Final
पारुल ने रजत और प्रीति ने कांस्य पदक जीता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारत के पदक जीतने का दौर जारी है। शूटिंग में भारतीय एथलीट्स के जलवे के बाद अब एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ी कमाल दिखा रहे हैं। सोमवार को महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में पारुल चौधरी और प्रीति ने कमाल कर दिया। पारुल ने जहां रजत पदक जीता, जबकि प्रीति ने कांस्य पदक अपने नाम किया।