Entertainment

Navya Naveli:पेरिस फैशन वीक में नव्या नवेली नंदा ने किया डेब्यू, उसी रनवे पर रैंप वॉक करती नजर आईं ऐश्वर्या – Amitabh Bachchan Granddaughter Navya Naveli Nanda Debut At Paris Fashion Week Aishwarya Rai Walk The Same Ramp

Amitabh Bachchan Granddaughter Navya Naveli Nanda debut at Paris Fashion Week Aishwarya Rai walk the same ramp

नव्या नवेली नंदा, ऐश्वर्या राय बच्चन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने इस वर्ष पेरिस फैशन वीक में अपना डेब्यू किया है। उनकी मां श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं। इन तस्वीरों में नव्या रनवे पर रेड ड्रेस में दिखाई दे रही हैं। नव्या की मामी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भी उसी रैंप पर दिखाई दीं। 

Vivek Agnihotri: बॉक्स ऑफिस पर ‘द वैक्सीन वॉर’ की सुस्ती पर बोले विवेक, भगवद्गीता का दिया उदाहरण

श्वेता बच्चन ने साझा कीं तस्वीरें

श्वेता बच्चन ने अपनी मां जया बच्चन के साथ भी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में जया आगे बैठकर नव्या को चीयर्स करती हुई दिखाई दे रही हैं। नव्या पूरे आत्मविश्वास के साथ रैंप पर चलती हुई दिखाई दीं। नव्या ने फैशन इवेंट में कॉस्मेटिक ब्रांड लोरियल पेरिस के लिए रनवे पर वॉक किया। श्वेता ने नव्या पर चलने के दौरान का एक वीडियो साझा किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘लिटिल मिस लोरियल’। वहीं एक दूसरे पोस्ट में अपनी पेरिस की कई तस्वीरों को साझा किया। उन्होंने कैप्शन में बताया कि जब नव्या शो की तैयारियों में व्यस्त थीं, तब वह और जया बच्चन पेरिस में मजे से घूम रहे थे।

TV Stars: छोटे पर्दे पर तगड़ी फीस वसूलते हैं ये सितारे, नंबर वन पर है ये अभिनेता

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by S (@shwetabachchan)

पोस्ट शेयर कर श्वेता ने लिखा…

श्वेता ने लिखा, ‘इस सप्ताह सभी सड़कें पेरिस की ओर गईं। खैर, कम से कम मेरी मां और मेरे लिए। क्योंकि नव्या ने अपना सारा दिन लोरियल का काम करते हुए बिताया। मैं और मेरी मां घूमे और खाना खाया (ईमानदारी से कहूं तो घूमने से ज्यादा खाया) यह शो एक अनुभव था और बहुत भावनात्मक था। मेरी मां और मैं दोनों ने स्वीकार किया कि जब हमारी छोटी बच्ची मुस्कुराती हुई चल रही थी तो मैंने अपने आंसू रोक लिए थे।’   

Salman Khan: इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को सलमान खान ने किया था रिजेक्ट, लिस्ट के नाम देखकर नहीं होगा यकीन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by S (@shwetabachchan)

बेटी को रैंप पर चलता देख भावुक हुईं श्वेता

उन्होंने आगे लिखा, ‘मुझे उसका पहला कदम याद है, जो उसने अपने पहले जन्मदिन से कुछ ही दिन पहले उठाया था, कल की तरह। वैसे सभी माता-पिता यह कहते हैं। मुझे यकीन है, यह कष्टप्रद है, लेकिन यह सच है। उसने रेड ड्रेस पहनी थी, एफिल टॉवर गुलाबी हो गया था, और हम बहुत गर्वित, बहुत भावुक और बहुत भूखे थे। मैंने अपने बैग में कुछ एमएंडएम चॉक्लेट रख लिए, हालांकि किसी फैशन शो में चॉकलेट खाना निंदनीय है, मगर हमने ऐसा किया, क्योंकि हम इसके लायक हैं।’ 

Adah Sharma: ‘द वैक्सीन वॉर’ पर कुछ भी बोलने से साफ मुकर गईं अदा शर्मा, बताई चुप्पी साधने की वजह

उसी रैंप पर ऐश्वर्या ने भी किया वॉक

बता दें कि पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय बच्चन भी मौजूद थीं। ऐश्वर्या लोरियल पेरिस के लिए भारतीय ब्रांड एंबेसडर के रूप में रनवे पर नजर आईं। उन्होंने गोल्ड कलर की चमकदार केप गाउन पहना था। इस दौरान ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं।   

Jimmy Shergill: कभी चॉकलेट हीरो कहे जाने वाले जिमी शेरगिल को है इस बात का पछतावा, कहा- ‘हमने वहां गलती की…’

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Aishwarya Rai (@aishclips)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button