Entertainment

Vivek Agnihotri:बॉक्स ऑफिस पर ‘द वैक्सीन वॉर’ की सुस्ती पर बोले विवेक, भगवद्गीता का दिया उदाहरण – Vivek Agnihotri On Lukewarm Response To The Vaccine War Gives Playboy Magazine And Bhagavad Geeta Example

बीते वर्ष रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अब इस साल विवेक अग्निहोत्री फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ लेकर आए हैं, जो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद उम्मीद की जा रही थी कि ‘द वैक्सीन वॉर’ भी उसी तर्ज पर कारोबार करेगी। मगर 28 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म कलेक्शन के मामले में काफी सुस्त चाल चल रही है। इस पर विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है। 



हाल ही में एक बातचीत के दौरान ‘द वैक्सीन वॉर’ के खराब कारोबार को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘मतलब उन्होंने ये सोचा कि भाई जितने लोग प्लेबॉय मैगजीन खरीदते हैं, उतने लोग गीता भी खरीदते हैं। ऐसा नहीं है। ऐसा थोड़ी होता है? दुनिया की वास्तविकता बिल्कुल अलग होती है।’


विवेक अग्निहोत्री ने बातचीत के दौरान दावा किया कि उनकी फिल्म को कोई नेगेटिव रिव्यू नहीं मिला है। निर्माता-निर्देशक ने कहा, ‘जो लोग यह फिल्म देखने गए, उनमें से 90 फीसदी लोग अच्छा महसूस कर रहे हैं। एक भी नेगेटिव रिव्यू आपको नहीं मिलेगा। हर कोई कह रहा है, ‘ओह माय गॉड! यह शानदार फिल्म है! फिल्म देखते हुए उन्होंने ठहाके लगाए, आंखें नम हुईं और वह फिल्म देखने के बाद एक गर्व की भावना के साथ बाहर आए। उनका कहना है कि हमने इस फिल्म से काफी कुछ सीखा है’।

Monday Flashback: जब एक सीन के लिए जिंदगी से खिलवाड़ कर बैठे थे आमिर, स्टंट के चक्कर में झोंक दी थी जान



बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की पत्नी और ‘द वैक्सीन वॉर’ की प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने हाल ही में कहा था, ‘तमाम लोग कंप्यूज हैं। लेकिन यह फिल्म कोविड पर आधारित नहीं है। फिल्म में सिर्फ यह दिखाया गया है कि वैक्सीन कैसे बनाई गई और कोविड महामारी के दौरान किस तरह की समस्याओं का सामना किया गया।’ बता दें कि विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनुपम खेर, नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी और राइमा सेन जैसे सितारे नजर आए हैं।

Jimmy Shergill: कभी चॉकलेट हीरो कहे जाने वाले जिमी शेरगिल को है इस बात का पछतावा, कहा- ‘हमने वहां गलती की…’


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button