बीते वर्ष रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अब इस साल विवेक अग्निहोत्री फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ लेकर आए हैं, जो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद उम्मीद की जा रही थी कि ‘द वैक्सीन वॉर’ भी उसी तर्ज पर कारोबार करेगी। मगर 28 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म कलेक्शन के मामले में काफी सुस्त चाल चल रही है। इस पर विवेक अग्निहोत्री ने प्रतिक्रिया दी है।
हाल ही में एक बातचीत के दौरान ‘द वैक्सीन वॉर’ के खराब कारोबार को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘मतलब उन्होंने ये सोचा कि भाई जितने लोग प्लेबॉय मैगजीन खरीदते हैं, उतने लोग गीता भी खरीदते हैं। ऐसा नहीं है। ऐसा थोड़ी होता है? दुनिया की वास्तविकता बिल्कुल अलग होती है।’
विवेक अग्निहोत्री ने बातचीत के दौरान दावा किया कि उनकी फिल्म को कोई नेगेटिव रिव्यू नहीं मिला है। निर्माता-निर्देशक ने कहा, ‘जो लोग यह फिल्म देखने गए, उनमें से 90 फीसदी लोग अच्छा महसूस कर रहे हैं। एक भी नेगेटिव रिव्यू आपको नहीं मिलेगा। हर कोई कह रहा है, ‘ओह माय गॉड! यह शानदार फिल्म है! फिल्म देखते हुए उन्होंने ठहाके लगाए, आंखें नम हुईं और वह फिल्म देखने के बाद एक गर्व की भावना के साथ बाहर आए। उनका कहना है कि हमने इस फिल्म से काफी कुछ सीखा है’।
Monday Flashback: जब एक सीन के लिए जिंदगी से खिलवाड़ कर बैठे थे आमिर, स्टंट के चक्कर में झोंक दी थी जान