Entertainment

Tom Hanks:’सावधान! मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं’, डेंटल प्लान बता रहे अपने एआई वर्जन पर बोले टॉम हैंक्स – Tom Hanks Warns Fans About His Ai Version Promoting Dental Plan Says I Have Nothing To Do With It

Tom Hanks Warns Fans About his AI Version Promoting Dental Plan says I Have Nothing to Do With It

टॉम हैंक्स
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अक्सर फिल्मी सितारों को फिल्मों में अभिनय से अलग विज्ञापनों में भी देखा जाता है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के बड़े-बड़े सितारे साबुन, शैंपू और मंजन आदि उत्पादों का प्रचार करते नजर आते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स का वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर वायरल वीडियो में टॉम दांतों की साफ-सफाई के प्रति जागरुक करते आ रहे हैं। मगर, इसे लेकर हैंक्स ने बयान जारी कर कहा है कि इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। सच्चाई तो यह है कि उनकी जानकारी के बिना यह वीडियो बनाया गया है? क्या ऐसा संभव है? तो जवाब है बिल्कुल संभव! और इसका श्रेय जाता है एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को। चलिए आपको पूरा माजरा समझाते हैं।

Mujib: ‘दुनियाभर में गूंजने को तैयार है बेनेगल की ‘मुजीबुर्रहमान’ की कहानी’, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

एक्टर ने नहीं बताया कोई डेंटल प्लान

सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे जिस वीडियो में हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स डेंटल प्लान बता रहे हैं, हकीकत में वह अभिनेता का एआई वर्जन है। एआई की दुनिया कितनी व्यापक होती जा रही है, यह वीडियो इसका भी एक उदाहरण है। वीडियो में टॉम हैंक्स का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्जन लोगों को डेंटल प्लान समझाता नजर आ रहा है। दिलचस्प बात यह है कि यह वीडियो टॉम की जानकारी के बिना जारी किया गया। ऐसे में खुद टॉम को आगे आकर यह कहना पड़ा है कि वीडियो से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

Twinkle Khanna: ट्विंकल ने बेटे आरव से मांगा पासवर्ड! बदले में मिला ऐसा शॉकिंग जवाब, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं

इंस्टाग्राम पर साझा किया पोस्ट

हॉलीवुड अभिनेता ने बाकायदा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने अपने एआई वर्जन वाले वीडियो का स्क्रीनशॉट चस्पा किया है। इस पर उन्होंने फैंस को चेताते हुए लिखा है, ‘सावधान! मेरे एआई वर्जन के जरिए डेंटल प्लान को प्रमोट करने वाला एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मेरा इससे कोई लेना देना नहीं है।’

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Tom Hanks (@tomhanks)

एआई को लेकर की थी चर्चा

बता दें कि इससे पहले टॉम हैंक्स एक बार एक पॉडकास्ट में क्रिएटिव इंडस्ट्री में एआई और तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल पर चर्चा करते नजर आए थे। उन्होंने कहा था कि अब ‘उनके लिए अपनी मृत्यु के बाद भी अभिनय करना संभव है’। एक्टर ने कहा था कि अब एआई और डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से किसी भी उम्र में किसी भी पड़ाव पर उन्हें रिक्रिएट किया जा सकता है। एक्टर ने कहा था, ‘मेरे साथ कल को बस से कोई हादसा हो सकता है, लेकिन फिर भी मेरा अभिनय जारी रह सकता है’।

Alia Bhatt: ‘मेरे माता-पिता के पास पैसे की कमी थी’, आलिया ने किया महेश भट्ट-सोनी राजदान के संघर्षों का खुलासा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button