Raveena Tandon:डेब्यू से पहले रवीना टंडन ने ठुकराई थीं कई फिल्में, फिर ऐसे बनी सलमान खान संग बात – Raveena Tandon Kgf 2 Actress Reveals Why She Rejected Prem Qaidi Phool Aur Kaante Film Before Bollywood Debut
रवीना टंडन
– फोटो : social media
विस्तार
80 और 90 के दशक में अपनी अदाओं से सबका दिल जीतने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी दीवानगी लोगों के बीच जितनी उस जमाने में हुआ करती थी, उतनी आज भी है। वह आज भी अपने लुक्स से सबको हैरान कर देती हैं। अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाली रवीना टंडन इन दिनों लगातार अपने पुराने दिनों के राजों पर से पर्दा उठा रही हैं। फिर चाहे वह उनका करियर शुरू होने से पहले की कहानियां हों या बाद की। जहां कुछ दिन पहले उन्होंने करिश्मा संग अपनी कोल्ड वॉर पर बात की थी, वहीं अब उन्होंने खुलासा किया की डेब्यू से पहले उन्होंने कितनी फिल्में ठुकराई थीं।
रवीना ने ठुकराई थी फिल्में
अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन ने खुलासा किया है कि उन्होंने सलमान खान के साथ ‘पत्थर के फूल’ में डेब्यू करने से पहले उन्होंने पांच से छह फिल्में ठुकरा दी थीं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रवीना ने याद किया कि उनके दोस्त बंटी वालिया ने सलमान को फोन किया और कहा था कि, ‘आपको इस लड़की से मिलना होगा और मुझे लगता है कि वह अगली बड़ी स्टार है और आप एक नई लड़की की तलाश कर रहे हैं।’ एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि सलमान अलग से उनका काम देखने आए थे।
‘पत्थर के फूल’ से पहले मिली थीं इतनी फिल्में
रवीना टंडन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह ‘पत्थर के फूल’ से पहले ही पांच से छह फिल्मों को न कह चुकी थीं। अभिनेत्री बोलीं कि उन्होंने ‘जंगल’, ‘हीर रांझा’, ‘लकी अली’, ‘प्रेम कैदी’ और ‘फूल और कांटे’ को भी न कह दिया था। अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि वह फिल्में करना चाहती हैं या नहीं, यही वजह है कि वह ऑफर ठुकराती रहीं।
Pankaj Tripathi: अब कम फिल्मों में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी, अभिनेता के फैसले की पीछे है यह बड़ी वजह
रवीना टंडन के साथ हुई राजनीति
हाल ही में रवीना टंडन ने यह भी खुलासा किया था कि उनके साथ भी इंडस्ट्री में राजनीति हुई थी और उन्हें भी रिप्लेस किया गया था। रवीना टंडन ने करिश्मा कपूर को लेकर भी खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा हेल्दी कॉम्पीटिशन में विश्वास किया है क्योंकि इससे आपका बेस्ट टैलेंट बाहर आता है। लेकिन मैं कट्टर इंसान नहीं हूं, कोई यह नहीं कह सकता कि रवीना ने मुझे किसी प्रोजेक्ट से निकलवा दिया या रवीना ने किसी न्यूकमर के साथ काम करने से मना कर दिया। मैंने कभी भी उस तरह की राजनीति और गुटबाजी नहीं की, लेकिन दूसरों ने खुलेआम मेरे खिलाफ राजनीति की है।’
Salman Khan: दिल्ली में सलमान खान का ‘दिल’ हुआ ‘दीवाना’, वायरल वीडियो देख भाईजान के फैंस भी थिरके