Sports
Asian Games Record:भारत ने एशियाई खेलों में 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, पहली बार एक दिन में 15 पदक जीते – Asian Games 2023: India Broke 2010 Guangzhou Asian Games 13 Years Old Record, Won 15 Medals In A Day 1st Time
भारत ने 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हांगझोऊ एशियाई खेलों में ‘अब की बार 100 पार’ का लक्ष्य लेकर उतरे भारतीय दल का कमाल जारी है। शुरुआती सात दिनों में 38 पदक जीतने के बाद आठवें दिन तो भारतीय एथलीट्स ने कमाल कर दिया और एक दिन में 15 पदक जीते। इनमें तीन स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं। इतने पदकों के साथ भारत ने 13 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।