Asian Games:शॉटपुट में तजिंदर पाल सिंह तूर ने लगातार दूसरी बार जीता सोना, इस स्पर्धा में भारत को 10वां स्वर्ण – Asian Games 2023: Tajinder Pal Singh Toor Won Gold For Second Consecutive Time In Shot Put, India’s 10th Gold
तजिंदर पाल सिंह तूर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत के दिग्गज एथलीट तजिंदर पाल सिंह तूर ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में पुरुषों के शॉटपुट यानी गोला-फेंक में स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने रविवार को 20.36 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पुरुषों के शॉटपुट के फाइनल में छह थ्रो मिलते हैं। एथलीट्स के बेस्ट अटेम्प्ट के आधार पर पदक तय किए जाते हैं। तजिंदर के बाद दूसरे स्थान पर 20.18 मीटर के बेस्ट अटेम्प्ट के साथ सऊदी अरब के मोहम्मद दोउदा तोलो दूसरे स्थान पर रहे और रजत पदक जीता। वहीं, चीन के यांग लियू ने 19.97 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।