Sports

Ind Vs Chn Badminton Live:लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, ऐतिहासिक स्वर्ण के लिए भारत का सामना चीन से जारी – India Vs China Badminton Live Score Mens Team Final, Asian Games 2023: Lakshya Sen, Kidambi Srikanth; Hangzhou

India vs China Badminton LIVE Score mens team final, Asian Games 2023: Lakshya Sen, Kidambi Srikanth; Hangzhou

किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन और चिराग-सात्विक
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम एशियाई खेलों में ऐतिहासिक पहला स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से उतरी है। फाइनल में उसका सामना मजबूत चीन से जारी है। पहले मैच में एकल में लक्ष्य सेन ने शी यूची को हराकर भारत को चीन पर 1-0 की बढ़त दिलाई। अब युगल में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी का सामना योंग डुओ लियांग और वेंग चेंग से जारी है। 

 पहले मैच में लक्ष्य सेन और शी यूची आमने-सामने आए। इस मैच को लक्ष्य ने 22-20, 14-21, 21-17 से अपने नाम किया। लक्ष्य और शी यूची के बीच पहले गेम में कड़ी टक्कर हुई। लक्ष्य ने पहले गेम को 22-20 से अपने नाम किया था। इसके बाद शी यूची ने वापसी की और 21-14 से अपने नाम किया। तीसरे गेम में लक्ष्य एक वक्त 13-9 से पिछड़ रहे थे। इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की और 16-16 से बराबर कर दिया। इसके बाद इस गेम को लक्ष्य ने 21-17 से अपने नाम किया। इस तरह भारत ने चीन पर 1-0 की बढ़त बनाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button