Anupriya Goenka:’पद्मावत’ की इस हसीना को काम मिलना हो गया था बंद, कारण बताकर सबको किया दंग – Anupriya Goenka Recalls Not Getting Work Calls For Six Months After Success Of Tiger Zinda Hai Padmaavat
अनुप्रिया गोयनका
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अभिनेत्री अनुप्रिया गोयनका ने हाल ही में बताया कि ‘टाइगर जिंदा है’, ‘पद्मावत’ और ‘वॉर’ जैसी लगातार तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से एक सीख मिली कि अच्छी चीजों में समय लगता है। वहीं, अच्छी चीजों के परिणाम आने में और भी अधिक समय लगता है। अनुप्रिया ने विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘बॉबी जासूस’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें सफलता सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से मिली।
अनुप्रिया ने साझा किया अपना बुरा वक्त
अनुप्रिया ने 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ में पूर्णा के किरदार में नजर आई थीं, जो एक नर्स थीं और उन्हें बंधक बना लिया गया था। इस फिल्म के बाद उन्होंने संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ में शाहिद कपूर की पत्नी का किरदार निभाया था। हाल ही में एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि फिल्मों ने उन्हें इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना चेहरा बना दिया, लेकिन जल्द ही उन्होंने खुद को एक ऐसी स्थिति में पाया, जहां छह महीनों के लिए उन्हें काम के लिए कॉल आना काफी कम हो गईं।
‘छह महीनों तक मुझे कोई कॉल नहीं आई’
अभिनेत्री ने कहा, ‘फिल्मों ने मुझे नाम दे दिया, लेकिन अगले छह महीनों तक मुझे कोई कॉल नहीं आई! मुझे याद है कि मैं बहुत सोच में थी कि क्या हो रहा था। एक कलाकार के रूप में, अगर मेरे पास पहले काम नहीं था, तो कम से कम मेरे पास कई ऑडिशन होते थे। मैं एक दिन में 10-12 ऑडिशन देती थी। जब मैं ऑडिशन देने में व्यस्त होती, तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं कम से कम काम पर हूं। ऐसे अपनी कला को निखारने का मौका भी मिलता है।’
Raveena Tandon: रवीना टंडन ने अपनी बेटियों को बताईं अपने अफेयर की खबरें, इस कारण नहीं छुपाया कुछ
काम न मिलने पर यह सोचने लगी थीं अनुप्रिया
अभिनेत्री ने कहा, ‘मेरे साथ ऐसा नहीं हो रहा था, जैसा कि लोगों ने दो फिल्मों की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सोचा था, जो एक दूसरे से सिर्फ एक महीने के अंतराल पर रिलीज हुई थीं, वह बदल गई होगी।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे एहसास हुआ कि लोग सोचने लगे थे, ‘ओह अब वह अधिक शुल्क लेगी!’ या उसके पास और काम होगा।’ वह सब परिवर्तन होता है। बाद में बहुत से लोगों ने मुझसे कहा कि किसी बड़े बदलाव का असर दिखने में समय लगता है। शायद ही ऐसा कभी रातों-रात होता है।’
‘पद्मावत’ के दौरान क्या बोलीं थीं अभिनेत्री
अनुप्रिया ने कहा, ‘मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ, लेकिन इसका प्रभाव निश्चित रूप से पड़ा, क्योंकि छह महीने के बाद मेरे लिए चीजें बदल गईं।’ दो फिल्मों के बाद वह 2019 में अपनी तीसरी बड़ी फिल्म ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ में दिखाई दीं, जो ब्लॉकबस्टर रही। उन्होंने ‘पद्मावत’ के दौरान अपने एक सहयोगी से कहा था, ‘अगर मुझे इसके बाद एक दिन में फिर से 12 ऑडिशन देने होंगे, तो मैं पैकअप कर लूंगी।’
‘जैसी चीजें चल रहीं उससे बहुत खुश हूं’
एक्ट्रेस ने कहा, ‘क्योंकि मैंने ऐसा पांच वर्ष तक किया और मुझे पता है कि मेरी यात्रा वहां तक रही है, इसलिए मैं कुछ और लक्ष्य रखूंगी। अब मैं उस स्तर पर हूं जहां कास्टिंग एजेंट मुझे सेल्फ-टेस्ट भेजने की पेशकश करते हैं, लेकिन मैं आने और ऑडिशन देने पर जोर देती हूं, जिस तरह से चीजें हैं और मैं जहां जा रही हूं, उससे मैं बहुत खुश हूं।’
बिग बॉस में इन प्रतिभागियों को सलमान ने सिखाया सबक
‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ में आएंगी नजर
वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही डिज्नी प्लस होस्टार की एक्शन थ्रिलर सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ में नजर आएंगी। इसका निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है। शो में अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा कि जब उन्हें यह शो ऑफर किया गया था तो उन्हें शंकरी के अपने डार्क किरदार से प्यार हो गया।
इस बड़े डायरेक्टर की फिल्म से जोया ने किया था डेब्यू