Entertainment

Kannappa:प्रभास की पैन इंडिया फिल्म ‘कनप्पा’ से जुड़ा इस साउथ सुपरस्टार का नाम, एलान से उत्साहित फैंस – Kannappa Vishnu Manchu Confirms Mohanlal After Prabhas As Lord Shiva Nupur Sanon To Play Lead Actress

Kannappa vishnu manchu confirms Mohanlal after prabhas as lord shiva nupur sanon to play lead actress

प्रभास-कनप्पा
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


इन दिनों पैन इंडिया फिल्मों का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। साउथ में बॉलीवुड तो बॉलीवुड में साउथ सितारों को मौका दिया जा रहा है। इन फिल्मों में देश के विभिन्न क्षेत्रों के पावरहाउस सितारे एकजुट होते हैं, और महज एलान मात्र से दर्शक काफी उत्साहित हो उठते हैं। इसी कड़ी में अभिनेता-निर्माता विष्णु मांचू की एक्शन एडवेंचर पैन इंडिया फिल्म ‘कन्नप्पा’ के कलाकारों की सूची बढ़ती जा रही है। अब इस फिल्म से एक ऐसा सितारा जुड़ गया है, जिसकी जानकारी मात्र ने फैंस के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। 

‘कन्नप्पा’ से जुड़े मोहनलाल

विष्णु मांचू की एक्शन एडवेंचर पैन इंडिया फिल्म ‘कन्नप्पा’ में बाहुबली स्टार प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। मांचू ने हाल ही में फिल्म के कलाकारों में एक और दक्षिण भारतीय सुपरस्टार को शामिल करने की घोषणा की। यह कोई और नहीं बल्कि मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल हैं। मांचू ने पोस्ट कर इसकी ऑफिशियल घोषणा की। निर्माता ने मोहनलाल के साथ एक तस्वीर साझा कर कैप्शन दिया, ‘हर हर महादेव’। 

Faizan Ansari: जय भानुशाली पर भड़के फैजान अंसारी ने दी चेतावनी, कहा- वीडियो डिलीट कर मांगें माफी

मुकेश कुमार के निर्देशन में बन रही ‘कनप्पा’    

स्टार प्लस पर ‘महाभारत’ सीरीज में अपने काम के लिए जाने जाने वाले मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित, यह फिल्म भगवान शिव के एक अटूट भक्त ‘कन्नप्पा’ की सच्ची कहानी पर आधारित है, जो नेल्लोर जिले के श्रीकालहस्तेश्वर मंदिर से भी निकटता से जुड़े थे।

Mika Singh: ‘सुकेश से बेहतर…,’ वैन डेम संग जैकलीन फर्नांडीज को देख फिसली मीका सिंह की जुबान, मच गया बवाल

‘कनप्पा’ की स्टारकास्ट 

फिल्म ‘कन्नप्पा’में मांचू, प्रभास और मोहनलाल के अलावा नुपुर सेनन, नयनतारा और मोहन बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। मांचू के पिता मोहन बाबू द्वारा स्वयं निर्मित, फिल्म को शुरुआत में तेलुगु में शूट किया जाएगा और फिर अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी डब किया जाएगा। जहां, शेल्डन चाऊ इसकी सिनेमैटोग्राफी संभालेंगे, वहीं ‘कन्नप्पा’ का संपादन एंथनी द्वारा किया जाएगा। फिल्म का साउंडट्रैक मणि शर्मा और स्टीफन डेवेसी द्वारा तैयार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button