Asian Games: बोपन्ना-रुतुजा ने टेनिस में दिलाया पहला स्वर्ण पदक, तीसरी बार भारत ने मिश्रित युगल में जीता सोना – Asian Games 2023: Rohan Bopanna, Rutuja Won 1st Gold Medal In Tennis, India Won Gold In Mixed Doubles 3rd Time
रुतुजा और बोपन्ना स्वर्ण पदक के साथ
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
डेविस कप को हाल ही में अलविदा कहने वाले 43 साल के रोहन बोपन्ना ने शनिवार को महाराष्ट्र की रुतुजा भोसले के साथ मिलकर एशियाई खेलों में मिश्रित युगल का स्वर्ण जीत लिया। बोपन्ना-रुतुजा की जोड़ी ने फाइनल में चीनी ताईपे की सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग की जोड़ी को 2-6, 6-3, 10-4 से पराजित किया। इन एशियाई खेलों में भारत का टेनिस में यह पहला स्वर्ण पदक है। इस स्वर्ण के साथ भारत मिश्रित युगल में एशियाड में पदक जीतने की पटरी पर फिर लौट आया है।
जकार्ता एशियाई खेलों में भारत ने इस स्पर्धा में कोई पदक नहीं जीता था, जबकि 1998 से 2014 तक भारत ने हर एशियाड में इस स्पर्धा का पदक जीता। मिश्रित युगल में एशियाई खेलों में भारत का यह तीसरा स्वर्ण पदक है। पिछले जकार्ता एशियाई खेलोंं में भारत ने टेनिस में तीन पदक जीते थे। इस बार सिर्फ दो पदक मिले।