Ind Vs Pak:भारत ने पाकिस्तान पर लगाई जीत की हैट्रिक, एक दिन में तीन अलग-अलग खेलों में हराया, इनमें दो फाइनल – India Demolish Pakistan In Three Different Sports On One Single Day Including Two Finals; Asian Games 2023
भारत ने हॉकी, फुटबॉल और स्क्वैश में पाकिस्तान को हराया
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत ने शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को तीन अलग-अलग खेल स्पर्धाओं में करारी शिकस्त दी। इनमें दो खेल तो हांगझोऊ में चल रहे एशियाई खेलों के रहे, जबकि एक मुकाबला अंडर-19 सैफ चैंपियनशिप फुटबॉल का रहा। तीनों में भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत हासिल की और एक दिन में चिर प्रतिद्वंद्वी पर जीत की हैट्रिक लगाई। इनमें से एशियाई खेलों का एक मुकाबला तो स्वर्ण पदक के लिए था, जिसे पाकिस्तान ने गंवा दिया।
भारत ने सबसे पहले हांगझोऊ एशियाई खेलों के स्क्वैश के पुरुष टीम इवेंट के फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराया। इसके बाद एशियाई खेलों में पुरुष हॉकी में ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से रौंद दिया और सबसे बड़ी जीत हासिल की। अंडर-19 सैफ फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 3-0 से हरा दिया और खिताब अपने नाम किया। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं…