Entertainment

Priyamani:प्रियामणि ने किंग खान को बताया अपना क्रश, साझा किया अभिनेता संग काम करने का अनुभव – Jawan Actress Priyamani Said She Had A Crush On Shah Rukh Khan And Actress Is Happy To Work With Him Twice

‘द फैमिली मैन’ फेम एक्ट्रेस प्रियामणि हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में नजर आई थीं। अपने दमदार अभिनय से अभिनेत्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। वहीं, अब प्रियामणि के फैंस उन्हें ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ में एक बार फिर मनोज बाजपेयी के साथ पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने अपने जवान के को-स्टार शाहरुख के लिए अपना प्यार व्यक्त किया है।





प्रिया से आगे पूछा गया कि ‘जिंदा बंदा’ डांस सीक्वेंस के बारे में बताएं? इसपर अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं ईमानदारी से नहीं जानती थी कि उस गाने में लगभग एक हजार बैकग्राउंड डांसर होंगे, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि एटली सर ने इसके बारे में सोचा। वह कहते थे कि यह एक जेल है। इसलिए हम 50 डांसर रख सकते हैं, लेकिन उन्होंने मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और केरल भर से लड़कियों को बुलाया गया था।’


प्रियामणि वर्तमान में अपनी हालिया रिलीज जवान की सफलता का आनंद ले रही हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा भी हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, आलिया कुरैशी, लहर खान और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button