Entertainment

12th Fail:’12वीं फेल’ से पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार विक्रांत मैसी, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर – Vikrant Massey Vidhu Vinod Chopra Movie 12th Fail Trailer To Be Out On 3 October Film Releasing On 27 October

Vikrant Massey Vidhu Vinod Chopra movie 12th Fail Trailer to be out on 3 October film releasing on 27 October

12वीं फेल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ‘परिंदा’, ‘1942: ए लव स्टोरी’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘मुन्नाभाई’ सीरीज, ‘3 इडियट्स’ जैसे बेहतरीन फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। अब एक बार फिर वह मजेदार विषय के साथ प्रशंसकों को खुश करने के लिए तैयार हैं। अब वह अपनी नई ओरिएंटेड फिल्म ’12वीं फेल’ के साथ आए हैं। विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब फिल्म के ट्रेलर से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है।

फिल्म का ट्रेलर कब होगा रिलीज

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर तीन अक्तूबर को रिलीज होने वाला है। अनुराग पाठक की बेस्टसेलर किताब पर आधारित विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी के जरिए अपनाए गए रास्तों की कहानी बयां करेगी। यह फिल्म कठिन यूपीएससी परीक्षा को चुनौती देने वाले उम्मीदवारों की वास्तविक जीवन की कहानियों से प्रेरित है।

Tejas: इस दिन रिलीज होगा ‘तेजस’ का टीजर, पर्दे पर वायुसेना अधिकारी बनकर देश की रक्षा करती नजर आएंगी कंगना रणौत

सिनेमाघरों में ट्रेलर की स्क्रीनिंग

फिल्म का ट्रेलर दो फिल्मों के प्रीमियर स्क्रीनिंग, विवेक रंजन अग्निहोत्री के जरिए निर्देशित ‘द वैक्सीन वॉर’ और एक्सेल एंटरटेनमेंट के जरिए निर्मित ‘फुकरे 3’ के साथ जुड़ा हुआ था, जो कल यानी 28 सितंबर को रिलीज हुई थी। ट्रेलर सिनेमाघरों में चल रहा है, क्योंकि इन दो फिल्मों का प्रीमियर हो रहा है। वहीं अब सोशल मीडिया पर तीन अक्तूबर को ट्रेलर जारी किया जाएगा।

Somy Ali: बेहद दर्दनाक था सोमी अली का बचपन, शारीरिक शोषण का शिकार हो चुकी हैं सलमान खान की पूर्व प्रेमिका

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म की बात करें तो यह अनुराग पाठक की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब पर आधारित है। दरअसल यह दो आईपीएस अधिकारियों, मनोज कुमार शर्मा और श्रद्धा जोशी के साथ-साथ एक डकैत के जीवन पर आधारित है, जो वास्तविक जीवन में एक आईपीएस अधिकारी बन गया। विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ विधु विनोद चोपड़ा और जी स्टूडियो के जरिए निर्मित है। यह फिल्म 27 अक्तूबर, 2023 को रिलीज होगी।

Soumendu Roy: मशहूर सिनेमैटोग्राफर सौमेंदु रॉय का 90 वर्ष की उम्र में निधन, सत्यजीत रे संग किया था काम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button