Entertainment

Nitesh Tiwari:नितेश तिवारी ने जान-बूझकर नहीं किया ‘तुमसे ना हो पाएगा’ का निर्देशन, ‘छिछोरे’ से है कनेक्शन – Nitesh Tiwari On Why He Did Not Direct Tumse Na Ho Payega Director Also Talks About Bawaal Failure



नितेश ने खुलासा किया कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पिछले तीन सालों से उनके पास थी। लेकिन, वह इसका निर्देशन नहीं कर सके, क्योंकि वह कुछ अलग करना चाहते थे। इस फिल्म को नितेश और अश्विनी अय्यर तिवारी ने रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। वहीं इसका निर्देशन अभिषेक सिन्हा ने किया है।



नितेश ने आगे बताया कि ‘मैंने और निखिल मल्होत्रा ने इसे लिखा और फिर इसे कुछ दिलचस्प मोड़ दिया। लेकिन उस समय तक मैंने ‘छिछोरे’ पूरी कर ली थी और मैं कुछ अलग करना चाहता था। ‘तुमसे ना हो पायेगा’ मुझे बेहद पसंद आई थी और इसे हाथ से जाने नहीं देना चाहता था। इसलिए, फिल्म के लिए मुझे अच्छे लोगों की तलाश थी। मैं सिद्धार्थ रॉय कपूर और रॉनी स्क्रूवाला से मिला। मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश थी, जो स्क्रिप्ट के साथ न्याय कर सके। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि निर्देशक एक राइटर के विजन को समझे। इस मामले में अभिषेक सिन्हा सबसे सही लगे’।

Mumbai Diaries 2:’मौत के आगे कोई क्लास, कोई कास्ट कोई, पॉलिटिक्स नहीं चलती’, मुंबई डायरीज 2 का ट्रेलर हुआ जारी


‘तुमसे ना हो पायेगा’ के अलावा नितेश ने अपनी पिछली रिलीज फिल्म ‘बवाल’ को लेकर भी चर्चा की। बता दें कि वरुण धवन और जान्हवी कपूर अभिनीत ‘बवाल’ फ्लॉप रही थी। फिल्म के फ्लॉप होने पर नितेश ने कहा, ‘देखिए, यह आप पर निर्भर करता है कि आप प्रतिक्रिया कैसे लेते हैं। मैं हमेशा सकारात्मक चीजों के साथ आने वाली नेगेटिव चीजों से सीखने की कोशिश करता हूं। सबसे बड़ी बात कि एक क्रिएटिव शख्स होते हुए आपको यह समझना होगा कि आप सबको खुश नहीं कर सकते हैं।

Tiger 3: जब तक टाइगर मरा नहीं… डायलॉग है इस शख्स के दिमाग की उपज, निर्देशक मनीष शर्मा ने खुलासे से बढ़ाया बज


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button