Entertainment

Female Detectives In Bollywood:दीपिका, कैटरीना, करीना बन चुकीं पाकिस्तानी जासूस, मिलिए 10 कातिल हसीनाओं से – Female Detectives In Bollywood From Deepika Padukone To Katrina Kaif Meet 10 Killer Beauties Spies

साल 1975 में रिलीज हुई राज कपूर और राजेंद्र कुमार अभिनीत फिल्म ‘दो जासूस’ का टाइटल सॉन्ग है, ‘दो जासूस करें महसूस कि दुनिया बड़ी खराब है…’! अगर हिंदी सिनेमा में दिखाई गई महिला जासूसों की बात करें तो कुछ कुछ यही भाव इन किरदारों के भी हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट बनाने की जब भी बात आती है तो चाहें कैटरीना कैफ हों या दीपिका पादुकोण, यशराज फिल्म्स स्पाई यूनीवर्स में बारी महिला जासूसों की ही आती है। जासूसी विषय पर और भी बहुत सारी फिल्में और सीरीज बनी हैं। आइए जानते हैं, इनमें से 10 महिला जासूसों के बारे में…



वामिका गब्बी 

सोनी लिव पर रिलीज हुई निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज की सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ में वामिका गब्बी ने  जासूस चार्ली चोपड़ा की भूमिका निभाई है। यह सीरीज अगाथा क्रिस्टी के चर्चित उपन्यास ‘द सीटाफोर्ड मिस्ट्री’ पर आधरित है। सीरीज की कहानी एक हत्या के इर्द गिर्द घूमती हैं, चार्ली इस हत्या के केस से जुड़ती है और पता लगाती है कि हत्या के पीछे किसका हाथ है? पहली बार वामिका गब्बी ने इस सीरीज में महिला जासूस की भूमिका निभाई है। जासूस चार्ली चोपड़ा की भूमिका में वामिका गब्बी को खूब पसंद किया जा रहा है।   


दीपिका पादुकोण 

फिल्म ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण ने आईएसआई की एजेंट रुबिना मोहसिन की भूमिका निभाई है। पठान, रक्तबीज की तलाश में स्पेन जाता है। वहां उसे पता चलता है कि रुबिना मोहसिन आईएसआई की पूर्व एजेंट है। रुबिना मोहसिन, जिम के आदमियों पर हमला करके पठान को बचाती है और वहां से पठान के साथ भाग जाती है। रुबीना खुलासा करती है कि रक्तबीज मास्को में हैं। पठान जब रुबीना के साथ मास्कों जाता है तो रुबीना उसे धोखा देती है और पठान को पुलिस पकड़ लेती है।  सिद्दार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पठान की भूमिका शाहरुख खान और जिम की भूमिका जॉन अब्राहम ने निभाई है। 

Esha Deol: ‘एनिमल’ का टीजर देख ईशा देओल के उड़े होश, भाई बॉबी देओल की जमकर की तारीफ


आलिया भट्ट

फिल्म ‘राजी’ में आलिया भट्ट ने एक महिला जासूस सहमत की भूमिका निभाई है, जो शादी करके पाकिस्तान जाती है।  और,  भारत के लिए जासूसी करती है l एक सच्ची कहानी पर मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल की मुख्य भूमिका है। सहमत  की भूमिका मे आलिया भट्ट की खूब तारीफ हुई। इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। अब आलिया भट्ट यशराज स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘वॉर 2’ में भी महिला जासूस की भूमिका निभाने जा रही हैं। बाद में अकेले उनके किरदार पर भी एक फिल्म बनाने का निर्माता आदित्य चोपड़ा का इरादा है।

Tumse Na Ho Payega Review: ‘बवाल’ के बाद नितेश ने फिर लगाया गोता, टोटल टाइम वेस्ट फिल्म ‘तुमसे ना हो पाएगा’


तापसी पन्नू 

फिल्म ‘नाम शबाना’ मे तापसी पन्नू ने भारतीय एजेंट की भूमिका में दिखी थीं। यह 2015 की हिट फिल्म ‘बेबी’ का प्रीक्वल थी। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से खूब तारीफ मिली थी। इस फिल्म की कहानी तापसी पन्नू के किरदार शबाना खान के ही इर्द -गिर्द घूमती है। शिवम नायर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में  तापसी पन्नू  ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि यह फिल्म ‘बेबी’ जैसी सफल नहीं हुई थी।  

Karisma-Sunjay: संजय से करिश्मा कपूर को हुआ था अरेंज मैरिज वाला प्यार, पति पर गंभीर आरोप लगा लिया था तलाक


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button