Tiger 3:सलमान खान की ‘टाइगर 3’ को लेकर निर्देशक मनीष शर्मा का बड़ा खुलासा, बताया किसने की ट्रेलर की परिकल्पना – Tiger 3 Director Maneesh Sharma Opens Up Directing Salman Khan Film Says He Brings Unique Mixture Of Strength
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के निर्माताओं ने बीते दिन 27 सितंबर को फिल्म का ट्रेलर जारी किया था। रिलीज किए गए इस ट्रेलर में भाईजान अपने धांसू लुक से फैंस का दिल जीत रहे हैं। सलमान के फैंस एक बार फिर टाइगर को सिल्वर स्क्रीन पर एक्शन करते देखने के लिए बेहद बेताब हैं।
इस बीच फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा ने फिल्म को लेकर खुलासा किया है। टाइगर का मैसेज वीडियो की सफलता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “पिछले दशक में टाइगर शायद बॉलीवुड में सबसे प्रतिष्ठित चरित्र बन गया है और बागडोर संभालने का अपनी कहानी को आगे बढ़ाने का अवसर पाकर एक उत्साह आया।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं टाइगर को ऐसे चित्रित करना चाहता हूं जैसे मैंने उसे एक फिल्म प्रेमी के रूप में देखा है जीवन से भी बड़ा अपनी स्टार पावर से आप पर हावी। मैं उत्साहित हूं कि मुझे उनकी यात्रा में एक गहरी परत जोड़ने का मौका मिला।”
मनीष ने आगे सलमान खान स्टारर टाइगर 3 के बारे में जानकारी दी और कहा, “इस बार यह केवल भारत को बचाने के बारे में नहीं है, बल्कि अपने और अपने परिवार के लिए खड़े होने के बारे में है। एक आदमी के लिए टाइगर के लिए यही आपके अस्तित्व का मूल है -ॉ लोगों को इस जबर्दस्त एक्शन एंटरटेनर को देखने में मजा आएगा।”
मनीष ने यह भी खुलासा किया कि ट्रेलर की परिकल्पना आदित्य चोपड़ा ने की थी और उन्होंने टाइगर का मैसेज में सलमान खान का डायलॉग ‘जब तक टाइगर मारा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं’ भी लिखा था। बता दें कि यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।