Asian Games:टेबल टेनिस में मनिका-शरत प्री क्वार्टर फाइनल में, स्कवॉश में पुरुष और महिला टीमें सेमीफाइनल में – Asian Games 2023: Manika, Sharath In Pre-quarterfinals In Table Tennis, Squash Mens-womens Teams In Semi-final
मनिका, शरत और साथियान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, शरत कमल और जी साथियान ने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर जीत दर्ज कर एशियाई खेलों की एकल टेबल टेनिस स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पिछले एशियाड के टीम कांस्य पदक विजेता शरत ने मालदीव के मोहम्मद शफान इस्माल को कोई मौका नहीं दिया और 11-9, 11-2, 11-7, 11-7 से जीत हासिल की।
साथियान भी जकार्ता 2018 में कांस्य पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, उन्होंने भी सऊदी अरब के तुर्की लाफी अलमुताइरी पर दबदबा बनाते हुए 11-5, 11-6, 11-9, 11-2 से जीत दर्ज की। राष्ट्रमंडल खेल 2018 में स्वर्ण पदक और जकार्ता एशियाई खेलों में मिश्रित युगल कांस्य पदक विजेता मनिका ने नेपाल की नबीता श्रेष्ठ को 11-5, 11-4, 11-3, 11-2 से हराया। अब उनका सामना थाईलैंड की सुथासिनी सावेत्ताबुत से होगा।