Entertainment

Jigyasa Singh:मौत की झूठी अफवाह सुनकर भड़कीं ‘थपकी प्यार की’ फेम जिज्ञासा सिंह, खुद सामने आकर बताया सच – Thapki Pyar Ki Fame Jigyasa Singh Rubbishes Of Death Rumours Actress Says Says Guys I Am Alive

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों का तेजी से फैलना कोई नई बात नहीं है। सेलेब्स की कोई भी खबर अब काफी मुश्किल से ही उनके फैंस से छुप पाती है। ऐसे में कई बार स्टार्स की मौत की झूठी अफवाहें भी उड़ने लगती हैं। अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही ‘थपकी प्यार की’ एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह के साथ भी हुआ । है। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री के निधन की झूठी खबर उड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें खुद फैंस के सामने आना पड़ा। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।





सोशल मीडिया पर इस इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस ने भी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में निराशा व्यक्त करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह बहुत ही गलत बात है, लोग किसी के मौत की गलत खबर कैसे फैला सकते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, यह सोशल मीडिया का बहुत ही गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। किसी की मौत होना कोई हंसी मजाक तो नहीं है। एक और यूजर ने लिखा, जिज्ञासा आपने इस सच को सामने लाकर बहुत ही अच्छा किया है।’

Jawan: जवान की सफलता के बीच फैन ने शाहरुख को दिलाई जीरो की याद, सुर्खियों में किंग खान का जवाब


बता दें कि कुछ दिनों पहले ऑफ एयर हो गया था। इसके बाद से ही जिज्ञासा सिंह ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं। अब मौत की खबर के बाद वो एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि कार एक्सीडेंट में जिज्ञासा की मौत हो गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button